scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशइंटरनेट बंद, आयोजन समिति में VHP, बजरंग दल के सदस्य नहीं; नूंह फिर जलाभिषेक यात्रा के लिए तैयार

इंटरनेट बंद, आयोजन समिति में VHP, बजरंग दल के सदस्य नहीं; नूंह फिर जलाभिषेक यात्रा के लिए तैयार

पिछले साल की घटना को दोहराने से बचने के लिए नूंह पुलिस ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं, जब यात्रा के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं. इसके अलावा, इस साल बजरंग दल और विहिप इसके आयोजन में शामिल नहीं हैं.

Text Size:

गुरुग्राम: इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने से लेकर निगरानी के लिए ड्रोन और ग्राउंड पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात करने तक, नूंह पुलिस सोमवार को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले व्यापक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह की तैयारियां कर रही है.

ऐसा पिछले साल की घटना को दोहराने से बचने के लिए किया जा रहा है, जब यात्रा के दौरान दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिसके परिणामस्वरूप छह लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

हरियाणा सरकार के गृह विभाग के एक आधिकारिक परिपत्र के अनुसार, नूंह और आसपास के इलाकों में रविवार शाम 6 बजे से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

नोटिस जिसे दिप्रिंट ने भी देखा है, में लिखा है, “एडीजीपी/सीआईडी, हरियाणा और डिप्टी कमिश्नर, नूंह ने मेरे संज्ञान में लाया है कि नूंह में तनाव, परेशानी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द को भंग करने की आशंका है.”

इसमें कहा गया है कि इंटरनेट के निलंबन का आदेश “आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ को सुविधा देने के लिए मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए दिया गया.”

प्रशासन के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि जुलूस में डीजे, लाउडस्पीकर और तलवार और लाठी जैसे हथियारों पर प्रतिबंध है और प्रशासन ड्रोन की मदद से पूरे जुलूस की निगरानी करेगा.

एक अधिकारी ने कहा, “हमने यात्रा के लिए अनुमति दे दी है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठा रहे हैं कि यात्रा शांतिपूर्ण हो. हमने पुलिस और आरएएफ को जानकारी दी है, जिन्हें मार्ग पर तैनात किया जाएगा.”

दरअसल, पिछले साल के विपरीत, इस बार यात्रा का आयोजन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के बजाय खाप पंचायत के सदस्यों और धार्मिक नेताओं की समिति द्वारा किया गया है. यात्रा से पहले शांति समितियां बनाई गईं और शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए हिंदू और मुस्लिम समुदायों के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें की गईं.

नूंह निवासी और यात्रा के आयोजकों में से एक योगेश हिलालपुर ने दिप्रिंट से कहा, “हमें उम्मीद है कि इस यात्रा में 7,000 से 8,000 श्रद्धालु आएंगे. यात्रा नूंह के कारी गांव से शुरू होगी. इसके बाद यात्रा जलाभिषेक समारोह के लिए नल्हर मंदिर जाएगी. इसके बाद यात्रा समापन से पहले दो और मंदिरों के दर्शन के साथ जारी रहेगी.”

पुलिस ने कहा कि वे इस बार पूरी तरह से तैयार हैं और संभावित उपद्रवियों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नज़र रख रहे हैं. पिछले हफ्ते, ताहिर देवला नामक एक वकील पर कथित तौर पर बृज मंडल यात्रा के बारे में सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर “आपत्तिजनक कंटेंट” पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.

हरियाणा और उसके पड़ोसी जिलों पलवल और गुरुग्राम से भक्त बृज मंडल यात्रा के एक दिवसीय जुलूस में भाग लेंगे. यात्रा सुबह 9 बजे शुरू होगी और नल्हर मंदिर में शिवलिंग के अनुष्ठानिक स्नान से शुरू होगी. उसके बाद, यात्रा रास्ते में फिरोज़पुर झिरका में एक और शिव मंदिर का दौरा करेगी और पुन्हाना के सिंगार गांव में राधा कृष्ण मंदिर में समापन करेगी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कौन है नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी? एक गौरक्षक, सब्जी विक्रेता, हिंदू महिलाओं का स्वयंभू ‘रक्षक’


 

share & View comments