scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपत्थरबाज़ी की घटना के बाद ईद और अक्षय-तृतीया के दिन जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

पत्थरबाज़ी की घटना के बाद ईद और अक्षय-तृतीया के दिन जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

जोधपुर डिवीज़नल कमिश्नर हिमांशु गुप्ता के द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक आज सुबह 1 बजे से इंटरनेट की सेवाएं बंद रहेंगी.

Text Size:

जोधपुरः जोधपुर जिला प्रशासन ने सोमवार को हुई झड़प के बाद मंगलवार को ईद-उल-फित्र और अक्षय तृतीया होने के नाते अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.

जोधपुर डिवीज़नल कमिश्नर हिमांशु गुप्ता के द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक आज सुबह 1 बजे से इंटरनेट की सेवाएं बंद रहेंगी.

आदेश में कहा गया है कि सभी 2जी, 3जी और 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क मैसेज, एमएमएस, व्हॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सर्विसेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

सोमवार को जालोरी गेट इंटरसेक्शन सर्किल के पास बालमुकुंद बिस्सा पर एक समुदाय ने दूसरे समुदाय का झंडा हटा दिया था जिसके बाद विरोध जताए जाने के दोनों समुदायों में पत्थरबाज़ी शुरू हो गई थी.

इस घटना के बाद भीड़ ने ईद की नमाज़ के लिए एरिया में लगे लाउडस्पीकरों को भी हटा दिया. पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस आई और भीड़ को वहां से तितर बितर करने की कोशिश की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि प्रशासन को शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दे दिए गए हैं.


यह भी पढ़ेंः


 

share & View comments