नई दिल्ली: दिल्ली से आए एक उड़ान में दो यात्रियों के नशे में होने की एयरलाइन की शिकायत के बाद बिहार पुलिस ने विमान के पटना पहुंचने पर आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.
Bihar | Two passengers arrested by Patna Airport Police with the help of CISF after they created a ruckus onoard an IndiGo flight, in an inebriated condition. The arrest was made based on the written complaint by IndiGo's manager: Patna Airport SHO to ANI https://t.co/uOBqWVpicS
— ANI (@ANI) January 9, 2023
पटना हवाई अड्डा थाना प्रभारी रॉबर्ट पीटर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नीतीश और राहुल राज्य की राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर हाजीपुर के रहने वाले हैं और रविवार देर रात वे एक उड़ान से पटना पहुंचे थे.
रॉबर्ट ने आगे बताया कि ‘विमान से उतरने के बाद आरोपी यात्रियों का ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ (सांस के जरिए शराब सेवन की पुष्टि की जांच) किया गया था.’
उन्होंने कहा, ‘हमें इंडिगो एयरलाइंस के एक अधिकारी से लिखित शिकायत मिली है कि दोनों नशे की हालत में विमान में सवार हुए थे. परीक्षण में इसकी पुष्टि होने पर उनके खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.’
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने करीब सात साल पहले राज्य में शराब की बिक्री और सेवन को गैरकानूनी घोषित किया था.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए थाना प्रभारी ने कहा, ‘हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आरोपी यात्रियों ने क्या महिला फ्लाइट अटेंडेंट या अन्य यात्रियों या चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया है. अगर कोई इस संबंध में औपचारिक शिकायत मिलती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी.’
पटना के एडीजी जेएस गंगवार ने मामले पर कहा कि ‘दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट के फ्लाइट मैनेजर ने दोनों यात्रियों को पुलिस को सौंप दिया. वे हाजीपुर के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ 377 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
The flight manager of the Delhi-Patna IndiGo flight handed over both passengers to the police. They are from Hajipur. Through a breath analyser test, it got confirmed that they have consumed alcohol. Action was taken against them under 377 Excise Act: JS Gangwar, ADG HQ Patna pic.twitter.com/jyqtldXCsk
— ANI (@ANI) January 9, 2023
यह भी पढ़ें: कोवोवैक्स को 10-15 दिनों में बूस्टर डोज के रूप में मिलेगी मंजूरी, भारत में बेहतर माहौल: अदार पूनावाला