scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की बड़ी छलांग, 63वें स्थान पर पहुंचा

कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की बड़ी छलांग, 63वें स्थान पर पहुंचा

भारत ने लगातार दो साल विश्वबैंक की ' कारोबार सुगमता ' रिपोर्ट में अपनी स्थिति में सुधार किया है. 2019 में भारत की रैंकिंग 23 स्थान के सुधार के साथ 77वीं रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: विश्व बैकं की ईज ऑफ ड्यूंग बिजनेस (कारोबार सुगमता) की रैंकिंग में भारत की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. भारत 14 स्थान की छलांग के साथ विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर पहुंच गया है. गुरूवार को विश्व बैंक की तरफ से यह रैंकिंग जारी की गई है. नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक-इन-इंडिया के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है. विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यह रैंकिंग काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

एक अधिकारी ने बताया था कि विश्वबैंक कारोबार सुगमता रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिल्ली और मुंबई के अलावा अब कोलकाता और बेंगलुरु को भी अपने अध्ययन में शामिल करेगा. इसका उद्देश्य देश में कारोबारी परिस्थितियों की सटीक तस्वीर पेश करना है.

अधिकारी ने कहा था , ‘सिर्फ दो शहरों को शामिल कर भारत का ठीक से प्रतिनिधित्व नहीं हो सकता है. अब कोलकाता और बेंगलुरु के शामिल होने से विश्वबैंक की रिपोर्ट में भारत की काफी अच्छी तस्वीर सामने आ सकेगी.’

विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में दस मापदंडों पर 190 देशों को रैंकिंग दी जाती है. इसमें कारोबार शुरू करना , निर्माण परमिट , बिजली कनेक्शन हासिल करना , कर्ज हासिल करना , कर भुगतान , सीमापार कारोबार , अनुबंध लागू करना और दिवाला मामले का निपटान शामिल है.

विश्व बैंक की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट 2020 बृहस्पतिवार को जारी की गई है.

अधिकारी के मुताबिक , भारत को इस बार की रिपोर्ट में रैंकिंग में और सुधार की उम्मीद है.’

भारत ने लगातार दो साल विश्वबैंक की ‘ कारोबार सुगमता ‘ रिपोर्ट में अपनी स्थिति में सुधार किया है. 2019 में भारत की रैंकिंग 23 स्थान के सुधार के साथ 77वीं रही थी. इससे पहले 2018 की रिपोर्ट में वह 100 वें पायदान पर था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments