scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया की हार, कांस्य पदक से चूके

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया की हार, कांस्य पदक से चूके

दीपक का रक्षण पूरे मुकाबले के दौरान शानदार था लेकिन सैन मरिनो के पहलवान ने मुकाबले के अंतिम क्षणों में भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किये.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (86 किग्रा) की गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक में हार हो गई है. कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला सैन मैरिनो के नज्म माइलेस अमीन से हुआ. वह कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लेकिन लेकिन 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अमीन उन्हें 2-4 से हराया.

दीपक का रक्षण पूरे मुकाबले के दौरान शानदार था लेकिन सैन मरिनो के पहलवान ने मुकाबले के अंतिम क्षणों में भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किये.

इससे पहले 22 साल का भारतीय पहलवान 2-1 से आगे चल रहा था.

दीपक अच्छे ड्रा का फायदा उठाकर सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन अमेरिका के डेविड मौरिस टेलर से सेमीफाइनल में हार गये.

उन्होंने इससे पहले नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को तकनीकी श्रेष्ठता से और फिर क्वार्टरफाइनल में चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराया था.

वहीं इससे ठीक पहले हुए मुकाबले में गोल्ड के दावेदार माने जा रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीता. दहिया को कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में रूसी ओलंपिक समिति के जावुर युवुगेव ने हराया.

चीन के खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी

भारत के दीपक पूनिया ने चीन के लि जुशेन को 6.3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक पुरुषों की 86 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी.

पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में आसान ड्रॉ का पूरा फायदा उठाते हुए पहले दौर में नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को मात दी थी जो अफ्रीकी चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6.3 से हराया था.

नाइजीरियाई पहलवान के पास ताकत थी लेकिन पूनिया के पास तकनीक थी और वह भारी पड़ी. लिन के खिलाफ हालांकि उन्हें परेशानी पेश आई. उन्होंने 3.1 की बढ़त बनाई लेकिन लिन ने 3.3 से वापसी की. रैफरी ने थ्रो के लिये दीपक को दो अंक दिये लेकिन चीनी पहलवान ने इसे चुनौती दी और सफल रहे.

दस सेकंड बाकी रहते पूनिया ने लिन के नीचे से घुसकर उसके पैर पकड़ लिये और हवा में उछालकर दो अंक के साथ मुकाबला जीत लिया.

share & View comments