scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेश'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को दी गई विदाई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को दी गई विदाई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

झूलन महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपने दो दशक के शानदार करियर का अंत किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी थी. जब वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों और अंपायर ने झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने और अंपायरों ने झूलन के लिए तालियां बजाईं, यह देखकर झूलन काफी भावुक भी हो गईं.

मैच के 40वें ओवर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से एक 39 वर्षीय झूलन को इंग्लैंड की क्रिकेटरों ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में दो पंक्तियों में खड़े होकर सम्मान दिया.

झूलन महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपने दो दशक के शानदार करियर का अंत किया.

झूलन ने मैच से पहले कहा, ‘बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद. इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है. मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं. सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम श्रृंखला में 2-0 से आगेहैं. प्रत्येक लम्हे के साथ काफी इमोशन्स जुड़ा हुआ है.

इंग्लैंड की खिलाड़ियों के सम्मान से भावुक झूलन ने भी मेजबान खिलाड़ियों का सम्मान स्वीकार करने के लिए कृतज्ञता में अपना दाहिना हाथ उठाया. इंग्लैंड की खिलाड़ी इस दौरान ताली बजा रहीं थी. ‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी के लिए दर्शकों ने भी तालियां बजाईं और उनकी हौसलाअफजाई की.

इंग्लैंड क्रिकेट ने भी झूलन के लिए एक संदेश दिया और उन्हें नवोदित क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बताया.

इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, ‘20 से अधिक वर्षों तक झूलन गोस्वामी ने प्रतिस्पर्धा पेश की है, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. उसने एकदिवसीय क्रिकेट में लगभग 10 हजार गेंद फेंकी हैं और उसने शायद कई युवा लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है. धन्यवाद झूलन, आप एक प्रेरणा हैं.’

भावुक हुई हरमनप्रीत कौर

वही कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, ‘उनके कठिन समय में भी इक्का-दुक्का तेज गेंदबाज ही थे जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया। रेणुका सिंह के चार विकेट लेने और वीमेन इन ब्लू के हरफनमौला प्रयास ने भारत को झूलन गोस्वामी को श्रृंखला जीतने वाली विदाई 3-0 से दिलाने में मदद की.’

ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम झूलन के नाम पर 

बंगाल क्रिकेट संघ ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर रखने की सोच रहा है .

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा ,‘हम ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम झूलन के नाम पर रखने की सोच रहे हैं. वह खास क्रिकेटर हैं और लीजैंड में उनका नाम दर्ज होता है. हम जरूरी अनुमति के लिये सेना से संपर्क करेंगे . हम वार्षिक दिवस पर उनके लिये विशेष सम्मान समारोह की भी योजना बना रहे हैं .’

उन्होंने कहा ,‘कैब में हम महिला क्रिकेट को भी समान तवज्जो देते हैं . अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही वह अलविदा कह रही है लेकिन हम चाहेंगे कि वह महिला आईपीएल खेले .’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर कर लिया, और इसी जीत क साथ झूलन गोस्वामी का एक खिलाड़ी के रूप में 20 साल का शानदार करियर भी समाप्त हो गया.


यह भी पढ़ें: किशोरी की कथित तौर पर भाजपा नेता के बेटे के हाथों हत्या के बाद ऋषिकेश में प्रदर्शन, बवाल


share & View comments