scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक

भारत ने महिला क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बल्लेबाज स्मृति मंधाना के आक्रामक अर्धशतक ने भारत को रविवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने दूसरे टी 20 मैच में पाकिस्तान पर आठ विकेट से जीत दिलाई.

इसी के साथ भारत ने महिला क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है.

राष्ट्रमंडल खेलों में टीम की जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जीतना अच्छा लगता है. पहली जीत महत्वपूर्ण है. आज बहुत सारी सकारात्मकताएं थीं और हम इसे आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे. एक टीम के रूप में प्रदर्शन करना अहम है हमने आज अच्छी शुरुआत की और जल्दी ही जीत हासिल कर ली.

पाकिस्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बारिश के कारण 18-18 ओवर के किए गए मुकाबले में महज 99 रन पर ढेर कर दिया.

स्पिनर स्नेह राणा और राधा यादव ने दो दो विकेट झटके. फिर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा महज 11.4 ओवर में कर लिया जिसमें महिला क्रिकेट की सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में शुमार स्मृति मंधाना (42 गेंद में नाबाद 63 रन) ने अपने शानदार स्ट्रोक्स से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम आक्रामक खेलने की कोशिश कर रही है और रविवार को खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित रूप से कप्तान हरमनप्रीत कौर को पसंद आया होगा.

मंधाना की पारी में तीन छक्के और आठ चौके जड़े थे. उन्होंने ऑफ स्पिनर तुबा हसन पर बाहर निकलकर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज डायना बेग की गेंद पर कवर में लगा उनका छक्का भी दर्शनीय था.

यह इस साल में दूसरा मैच था जिसमें भारत-पाक मुकाबला करीबी नहीं रहा और भारत ने आसानी से जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में 50 ओवर के विश्व कप में भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हरा दिया था.

हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के इस मुकाबले में एजबेस्टन में काफी संख्या में खेल प्रशंसक मौजूद थे.

रूक रूक कर होने वाली बारिश के कारण मैच 45 मिनट देर से शुरू हुआ जिससे मुकाबला प्रत्येक टीम के 18-18 ओवर का कर दिया गया.

भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.

पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. उनके अलावा आलिया रियाज ने 18 और कप्तान बिस्माह मारूफ ने 17 रन का योगदान दिया.

राणा ने चार ओवर में 15 रन और राधा यादव ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

रेणुका सिंह अपना स्वप्निल स्पैल डाला, उन्होंने मेडन ओवर से शुरूआत की जो टी20 प्रारूप में दुर्लभ होता है। उन्होंने चार ओवर में एक मेडन से 20 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया.

राणा ने मुनीबा और मरूफ के विकेट झटके.

कप्तान हरमनप्रीत ने अंतिम एकादश में अतिरिक्त आल राउंडर को खिलाया. उन्होंने स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ के स्थान पर राणा को शामिल किया। कोविड-19 से उबरने के बाद देर से टीम से जुड़ी बल्लेबाज एस मेघना को हरलीन देयोल की जगह अंतिम एकादश में रखा गया.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: अतिरिक्त बिस्तर, नए गद्दे- मंत्री के दौरे से दो दिन पहले ही संवारा गया था फरीदकोट अस्पताल


share & View comments