scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेश'रिड्यूस, रियूज और रीसायकल हमारे संस्कारों में रचा-बसा है', PM मोदी ने पहना प्लास्टिक से बना जैकेट

‘रिड्यूस, रियूज और रीसायकल हमारे संस्कारों में रचा-बसा है’, PM मोदी ने पहना प्लास्टिक से बना जैकेट

इंडियन ऑयल की 'अनबॉटल्ड' पहल के तहत, प्रधानमंत्री ने सोमवार को बेंगलुरु में चल रहे भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में रीसायकल प्लास्टिक से बनी यूनीफॉर्म का शुभारंभ किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रिसाइकल की गई प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहनकर संसद पहुंचे, जिसका मकसद देशवासियों को सस्टेनेबिलिटी का संदेश देना है.

प्रधानमंत्री आज जब राज्यसभा आए तो उन्होंने आसमानी नीले रंग का जैकेट पहना हुआ था जो रिसाइकल की गई प्लास्टिक की बोतलों से बनाई गयी है.

इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत, प्रधानमंत्री ने सोमवार को बेंगलुरु में चल रहे भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में रीसायकल प्लास्टिक से बनी यूनीफॉर्म का शुभारंभ किया था.

इस आयोजन के दौरान, पीएम मोदी ने हरित विकास और ऊर्जा संक्रमण के लिए भारत के प्रयास को भारतीय मूल्यों से जोड़ा था, साथ ही सर्कुलर अर्थव्यवस्था और रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल संस्कृति को हर भारतीय की जीवन शैली का हिस्सा बताया.

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों को वर्दी में रिसाइकिल करने की पहल मिशन लाइफ को मजबूत करेगी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हरित विकास और ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में भारत के ये विशाल प्रयास हमारे मूल्यों को भी दर्शाते हैं. सर्कुलर इकोनॉमी एक तरह से हर भारतीय की जीवनशैली का हिस्सा है. रिड्यूस, रियूज और रीसायकल का मंत्र हमारे संस्कारों में रचा-बसा है. इसका एक उदाहरण आज हमें यहां देखने को मिला. आपने प्लास्टिक की बेकार बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई यूनिफ़ॉर्म देखी होगी. जहां तक ​​फैशन और खूबसूरती की दुनिया का सवाल है तो इसमें कहीं भी कमी नहीं है. हर साल ऐसी 100 मिलियन बोतलों को रिसाइकिल करने का लक्ष्य पर्यावरण की रक्षा करने में मददगार होगा.’

सिंगल यूज़ प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, इंडियन ऑयल ने रीसाइकिल पॉलिएस्टर (आरपीईटी) से बने इस वर्दी को रिटेल कस्टमर अटेंडेंट्स और एलपीजी वितरण कर्मियों के लिए अपनाया है.

इंडियन ऑयल के कस्टमर अटेंडेंट की वर्दी का प्रत्येक सेट लगभग 28 प्रयुक्त पीईटी बोतलों के रीसाइक्लिंग का समर्थन करेगा. इंडियन ऑयल इस पहल को ‘अनबॉटल्ड’ के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है.

भारत ने जुलाई 2022 से कई सिंगल यूज़ वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया.

सिंगल-यूज प्लास्टिक आमतौर पर ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें केवल एक बार उपयोग करने के बाद फेंक दिया जाता है और इन्हे रीसाइक्लिंग प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता है.


यह भी पढ़ें: पुलिस ने महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया, J&K में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली में कर रही थीं प्रदर्शन


share & View comments