scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में बेल्जियम से 5-2 से हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, अब कांस्य पदक के लिए होगा मैच

टोक्यो ओलंपिक में बेल्जियम से 5-2 से हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, अब कांस्य पदक के लिए होगा मैच

भारतीय टीम 49 वर्ष बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब वह आस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिये भिड़ेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में मंगलवार को विश्व चैंपियन बेल्जियम से 5-2 से हार गयी.

भारतीय टीम 49 वर्ष बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब वह आस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीम से कांस्य पदक के लिये भिड़ेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘हार-जीत जीवन का हिस्सा है. टोक्यो ओलंपिक में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है. टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.’

भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह (सातवें) और मनदीप सिंह (आठवें मिनट) ने गोल किये जबकि बेल्जियम के लिये अलेक्सांद्र हेंड्रिक्स (19वें, 49वें और 53वें मिनट) ने तीन जबकि लोइक फैनी लयपर्ट (दूसरे मिनट) और जॉन जॉन डोहमेन (60वें मिनट) ने एक गोल किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शुरुआत के तीन राउंड में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और बेल्जियम को गोल करने से रोके रखा. इस मैच में भारत ने कई पैनल्टी कॉर्नर दिए जिसका फायदा विपक्षी टीम को मिला. एक पैनल्टी स्ट्रोक भी भारत ने दिया जिसे विपक्षी टीम ने आखिरी 15 मिनट में गोल में तब्दील कर दिया.

मैच के शुरुआती मिनटों में ही बेल्जियम ने गोल कर बढ़त बना ली थी लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने वापसी कर मैच को बराबर किया और डिफेंड और अटैक कर खेला लेकिन अंतिम राउंड में बाजी पलट गई. कई दशकों बाद भारत ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा था.

भारत ने आखिरी बार मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन वह म्यूनिख ओलंपिक 1972 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा था. मास्को ओलंपिक में मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये थे. बता दें कि भारत ने ओलंपिक में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है.

भारत ने अब तक टोक्यो ओलंपिक में दो पदक जीते हैं. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक और बैंडमिंटन में पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीता है. बाकी खेलों में भारत को निराशा झेलनी पड़ी है. अब महिला हॉकी टीम पर सभी की नज़रे हैं जो सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ उतरेगी.


यह भी पढ़ें: थरूर मानते हैं कि आम भारतीय को पेगासस मुद्दे की परवाह नहीं, पर डाटा चोरी निजी संप्रभुता से जुड़ी है


 

share & View comments