नई दिल्ली: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि यह यहां काम करना जारी रखेगा. साथ ही उसने एडवाइजरी में भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
The Embassy of India in Kyiv, Ukraine, issues an advisory for all Indian nationals in Ukraine.#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/5UjvEKyXMD
— ANI (@ANI) March 18, 2022
वहीं, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूक्रेन की स्थिति पर भारत के रुख को दोहराते हुए कहा कि ‘हम स्पष्ट और सुसंगत रहे हैं, हमें लगता है कि कूटनीति और बातचीत के माध्यम से एकमात्र रास्ता है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ अपनी बातचीत में जोर दिया है.
बागची ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर और देशों की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की जरूरत है.
24 फरवरी को, डोनेट्स्क और लुहान्स्क ने खुद को बचाने में मदद का अनुरोध करने के बाद रूस ने यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया.
रूस को यूक्रेन में अपने सैन्य अभियानों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिसने मानवीय संकट पैदा कर दिया है. इसके कारण यूक्रेन से हजारों शरणार्थी पड़ोसी देशों से पश्चिम की ओर छोड़कर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : क्या वो ब्रह्मोस था? पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के दावे की जांच कर रहा है भारत