scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशउत्तराखंड के चमोली में भारतीय सेना ने हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र से 14 और मजदूरों को बचाया

उत्तराखंड के चमोली में भारतीय सेना ने हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र से 14 और मजदूरों को बचाया

अब तक, हिमस्खलन में फंसे कुल 55 बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) कर्मियों में से 47 को सुरक्षित बचा लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने शनिवार सुबह बताया कि उसने बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के 14 और श्रमिकों को बचा लिया है, जो एक दिन पहले उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव के पास हिमस्खलन की चपेट में आकर बर्फ के नीचे फंस गए थे.

भारतीय सेना के अनुसार, पिछले 24 घंटे से लगातार बचाव अभियान जारी है.

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर एमएस ढिल्लों ने बताया कि सेना की एक टीम ने 14 और लोगों को बचाया है, जो हिमस्खलन में फंस गए थे.

“भारतीय सेना ने पूरी रात बचाव अभियान जारी रखा. हमारी एक टीम ने 14 और लोगों को सुरक्षित निकाला है. इन्हें मेडिकल उपचार के लिए ले जाया जा रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है,” ब्रिगेडियर ढिल्लों ने कहा.

“मौसम में थोड़ी राहत मिलने के बाद, भारतीय सेना द्वारा किराए पर लिए गए सिविल हेलीकॉप्टरों के माध्यम से तीन घायल कर्मियों को माणा से जोशीमठ ले जाया गया है ताकि उन्हें गंभीर चिकित्सा देखभाल मिल सके,” सुर्या कमान, भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया.

इस बीच, बचाव कार्य में सहायता के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर सभी उपलब्ध उपकरण और कर्मियों को तैनात किया गया है.

अब तक, हिमस्खलन में फंसे कुल 55 बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) कर्मियों में से 47 को सुरक्षित बचा लिया गया है.

वहीं, चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में शामिल हो गए हैं.

“कुल 55 लोगों में से अब तक 47 को माणा से सुरक्षित निकाल लिया गया है. हमने सात लोगों को जोशीमठ अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों की निगरानी में तीन लोग स्थिर हैं… मुझे उम्मीद है कि बाकी लोगों को भी जल्द बचा लिया जाएगा,” चमोली डीएम ने कहा.

उत्तराखंड सरकार ने हिमस्खलन से जुड़ी सहायता या जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.


यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले ‘जहान-ए-खुसरो’ कार्यक्रम में PM मोदी की मौजूदगी ने दिया एकता का संदेश


 

share & View comments