scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश‘LAC पर सबकुछ नॉर्मल', सेना प्रमुख मनोज पाण्डेय बोले- पर हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार

‘LAC पर सबकुछ नॉर्मल’, सेना प्रमुख मनोज पाण्डेय बोले- पर हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार

चीन का नाम लिए बगैर सेना प्रमुख ने आगे कहा कि वे यथास्थिति (एलएसी पर) को ताकत से बदलने के सभी प्रयासों को रोकने में सक्षम हैं.’

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को कहा कि चीन से लगी उत्तरी सीमाओं पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है लेकिन स्थिति ‘अप्रत्याशित’ बनी हुई है.

आर्मी डे से पहले दिल्ली में वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत और चीन, दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच पांच कठिन मुद्दों पर बातचीत की गई है. उत्तरी सीमाओं पर स्थिति स्थिर और नियंत्रण में है. हम वार्ता से सात में से पांच मुद्दों को हल करने में सक्षम हैं क्योंकि हमारी तैयारी बहुत उच्च स्तर की है और हमारे पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त भंडार है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है. पाकिस्तान की सीमा पर संघर्षविराम जारी है लेकिन पड़ोसी देश द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देना और आतंकवादी गुटों को संरक्षण देना लगातार जारी है.’

उन्होंने कहा, ‘हिंसा में काफी हद तक कमी आई है. लेकिन हमें सतर्क रहना होगा.’

‘पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में शांति’

सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में शांति लौट आई है.

सेना दिवस पर बोलते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि वे भविष्य की राष्ट्रीय दृष्टि के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह सेना दिवस विशेष है क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष भी है. हम भविष्य की राष्ट्रीय दृष्टि के साथ भी पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. हमने एक परिवर्तन करने का फैसला किया है.’

जनरल पांडे ने कहा कि महिला अधिकारियों को जल्द ही भारतीय सेना की कोर ऑफ आर्टिलरी में कमीशन दिया जा सकता है, क्योंकि इस आशय का एक प्रस्ताव सरकार की सहमति के लिए भेजा गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन भी है जो युद्ध की स्थितियों से निपटने में मदद करेगा. यह देश में विभिन्न मार्शल आर्ट का एक सम्मेलन है.’

चीन का नाम लिए बगैर सेना प्रमुख ने आगे कहा कि वे यथास्थिति (एलएसी पर) को ताकत से बदलने के सभी प्रयासों को रोकने में सक्षम हैं.’

जनरल पांडे ने कहा, ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात हमारे सैनिक दृढ़ तरीके के साथ एकतरफा तरीके से यथास्थिति को बदलने के लिए विरोधी द्वारा किसी भी प्रयास को रोकने में सक्षम हैं.’


यह भी पढ़ें: ‘खून से लथ-पथ इतिहास’, राहुल गांधी के स्वर्ण मंदिर जाने से ब्लू स्टार और सिख दंगों पर फिर छिड़ी बहस


share & View comments