scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारतीय वायुसेना के C-17 विमान ने काबुल से 120 से अधिक अधिकारियों के साथ उड़ान भरी

भारतीय वायुसेना के C-17 विमान ने काबुल से 120 से अधिक अधिकारियों के साथ उड़ान भरी

बागची ने ट्वीट किया, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर, यह फैसला किया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को तत्काल भारत लाया जाएगा.’

Text Size:

नई दिल्ली: भारत काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर वहां स्थित भारतीय राजदूत और अन्य कर्मियों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार को काबुल से भारत रवाना हुआ. विमान में 120 अधिक अधिकारी सवार हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा.

बागची ने ट्वीट किया, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर, यह फैसला किया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को तत्काल भारत लाया जाएगा.’

भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान सोमवार को कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था और मंगलवार को दूसरा विमान भारत आ रहा है.

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि अफगानिस्तान से जो भारतीय आना चाहते हैं वे सुरक्षित स्थान पर हैं. उन्हें एक-दो दिन में भारत वापस लाया जाएगा.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments