scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशभारतीय विकीपीडिया पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं? Xxx, Sex और xxx फ़िल्म सीरीज

भारतीय विकीपीडिया पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं? Xxx, Sex और xxx फ़िल्म सीरीज

विकिमीडिया फाउंडेशन का डेटा कहता है कि मई और जुलाई 2023 के बीच भारत में 'xxx' को 23 लाख बार क्लिक किया गया, जिसके बाद 'सेक्स' सर्च पर दूसरे नंबर पर रहा.

Text Size:

नई दिल्ली: विकिपीडिया या फ्री ऑनलाइन एनक्लोपीडिया के अगर सर्च बार की बात करें तो ऐसा लगता है मानों ज्यादातर भारतीय इसमें पोर्न सर्च करने ही आते हैं.

विकिपीडिया को होस्ट करने वाली गैर-लाभकारी संस्था विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा साझा किया गया डेटा से यह जानकारी प्राप्त हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, विकिपीडिया में लगभग 11 प्रतिशत सर्च भारतीयों द्वारा किया जाता हैं इस सूची में पोर्न से संबंधित कीवर्ड वाले पेज ज्यादा है.

डेटा से पता चलता है कि मई और जुलाई 2023 के बीच भारत में विकिपीडिया पर ‘xxx’, ‘sex’ और ‘xxx_film_series’ शब्दों से संबंधित पेज ने सबसे अधिक ‘लिंक क्लिक’ दर्ज किए है.

इसकी गणना कैसे की गई, यह बताते हुए कंपनी ने कहा, जब यूजर गूगल पर कोई शब्द टाइप करते हैं, और सर्च रिजल्ट पर जा कर विकिपीडिया लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह क्लिक ‘लिंक-क्लिक’ मेट्रिक्स का आधार बन जाता है.

इसलिए, यदि कोई व्यक्ति गूगल पर ‘xxx’ सर्च करता है और विकिपीडिया लिंक खोलता है, तो यह उस शब्द के लिए एक क्लिक के रूप में रजिस्टर्ड हो जाता है.

विकिमीडिया फाउंडेशन का डेटा कहता है कि स्टडी अवधि में जहां ‘xxx’ को 23.1 लाख बार क्लिक किया गया, वहीं ‘सेक्स’ के लिए यह संख्या 22.7 लाख और ‘xxx_film_series’ के लिए 20.8 लाख थी.

Graphic: Ramandeep Kaur | ThePrint
ग्राफ़िक: रमनदीप कौर | दिप्रिंट

जब कोई गूगल सर्च में ‘xxx’ विकिपीडिया पेज पर क्लिक करता है, तो यूजर को या तो टाइटल के साथ अलग-अलग पेज की एक सूची दी जाती है – 30 के रोमन अंकों से लेकर एम्स्टर्डम के कोट तक – या एक्शन हॉलीवुड फिल्म सीरीज ‘XXX’ का पेज जो 2002 में शुरू हुआ था.

हालांकि, डेटा से पता चलता है कि शैक्षिक पोर्टल पर सर्च के मामले में भारत कोई विसंगति नहीं है.

12 लाख क्लिक के साथ, ‘xxx’ पाकिस्तान में विकिपीडिया पर भी क्लिक सूची में सबसे ऊपर है, बांग्लादेश में, ‘xxx’ शब्द 9 लाख से अधिक क्लिक के साथ नंबर 1 स्थान पर रहा और श्रीलंका में, यह 64,000 से अधिक क्लिक के साथ ‘सेक्स’ शब्द था.

वहीं नेपाल में, ‘xxx’ लगभग 1 लाख बार क्लिक हुए, जिससे यह वहां भी सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला लिंक बन गया.

मई से जुलाई तक ज़्यादातर लिंक क्लिकों को प्रेरित करने वाला गैर-अश्लील शब्द आदिपुरुष था, 2023 की रिलीज़ हुई फिल्म जिसने महाकाव्य रामायण के चित्रण पर विवाद पैदा किया था.

आदिपुरुष को विकिपीडिया पर लगभग 19 लाख क्लिक मिले. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ‘चैटजीपीटी’ और एक अन्य विवादास्पद फिल्म द केरल स्टोरी भी भारत में विकिपीडिया खोजों के चार्ट में ऊपर पर है.

क्षेत्रीय भाषा खोजें

दिप्रिंट ने जुलाई के लिए विकिपीडिया पर भाषा-वाइज खोज डेटा भी हासिल किया.

क्लियोपेट्रा VII – प्राचीन मिस्र की रानी जिसे केवल क्लियोपेट्रा के नाम से जाना जाता है – का पेज 5.74 लाख और 2 लाख क्लिक के साथ हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में सबसे अधिक बार देखा गया.

जब तमिल की बात आती है, तो तमिलनाडु (तत्कालीन मद्रास राज्य) के पूर्व सीएम के. कामराज का पेज 2 लाख से अधिक क्लिक के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पेज था, शायद ये इसलिए ज़्यादा देखा गया क्योंकि उनकी जयंती 15 जुलाई को थी.

वहीं जून के अंत में रिलीज हुई लोकप्रिय बांग्लादेशी रोमांटिक-एक्शन फिल्म प्रियोटोमा ने 1.9 लाख क्लिक के साथ बंगाली भाषा में सर्च रिजल्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया.

(अनुवाद/ आशा शाह)

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : लैपटॉप के आयात पर रोक के साथ ‘बड़ी सरकार’ ने आर्थिक सुधारों की दिशा उलट दी है


 

share & View comments