scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशएक्सिस माई इंडिया का चुनावों के बारे में निशाना हर बार कैसे सटीक लगता है

एक्सिस माई इंडिया का चुनावों के बारे में निशाना हर बार कैसे सटीक लगता है

2013 के बाद से प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में हुए एग्जिट पोल काफी सफल रहे हैं. खासकर 2019 के लोकसभा चुनावों में उनके अनुमान काफी सही निकले थे.

Text Size:

नई दिल्ली : हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझान इंडिया-टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल से मेल खाते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ सालों में एक्सिस माई इंडिया ने जितने भी एग्जिट पोल किए हैं लगभग सभी सटीक निकले हैं.

इंडिया-टुडे एक्सिस ने महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 166 से 194 सीटों जीतने का अनुमान लगाया था. रुझानों में भी भाजपा इस आकंड़ों को छूते हुए नजर आ रही है.

वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडिया-टुडे एक्सिस ने भाजपा को 32-44 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. रुझानों में भी भाजपा इसी आंकड़े के आस-पास नजर आ रही है. कांग्रेस के लिए 30-42 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था. राज्य में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है.

2019 लोकसभा चुनाव में सर्वे सही होने पर प्रदीप गुप्ता भावुक हो गए थे

प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में इंडिया-टुडे एक्सिस ने लोकसभा चुनावों में भी जो एग्जिट पोल में आंकड़ें जारी किए थे वो लगभग सही निकले थे.

आज तक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने लोकसभा में एनडीए को 339-365 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था, यूपीए को 77-108 सीटें मिलने की उम्मीद थी. वहीं, उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटों का अनुमान लगाया था जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. लोकसभा वोटों की गिनती के साथ आज तक एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सही साबित हुआ. सर्वे के सही साबित होने पर प्रदीप गुप्ता भावुक होकर रोने लगे थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

2013 से लेकर 2019 के बीच हुए चुनावों में इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल ज्यादातर सही साबित हुए हैं. 2013 के बाद से एक्सिस माई इंडिया ने 36 पोस्ट पोल सर्वे किए हैं जिसमें से अधिकतर सही साबित हुए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भी इंडिया टुडे-एक्सिस के आंकड़े सही निकले 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया टुडे एक्सिस का एग्जिट पोल चुनाव परिणामों से लगभग मिलते जुलते ही आए थे. इंडिया टुडे एक्सिस ने राज्य में कांग्रेस के 55-65 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. जब चुनाव परिणाम आए तो कांग्रेस ने राज्य में 68 सीटें जीती थी.

बाकी सभी एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत मिलते हुए आंकड़े पेश किए गए थे लेकिन एक्सिस के आंकड़े लगभग सही निकले.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018

इंडिया टुडे एक्सिस ने 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में भी जो एग्जिट पोल जारी किया था वो नतीजों से मिलता जुलता था.

माई इंडिया एक्सिस ने राज्य में भाजपा को 55-72 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था वहीं कांग्रेस को 119-141 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था.

नतीजों में भाजपा ने 71 सीटें तो कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

इंडिया टुडे से की थी कैरिअर की शुरुआत

प्रदीप गुप्ता एक्सिस माई इंडिया के डायरेक्टर और सीएमडी हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उनका लंबा कैरिअर रहा है.

गुप्ता ने प्रिंटिंग तकनीक में स्नातक और एमबीए किया हुआ है. उन्होंने अपने कैरिअर की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप से ही किया था.

2013 के बाद से प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में हुए एग्जिट पोल काफी सफल रहे हैं. खासकर 2019 के लोकसभा चुनावों में उनके अनुमान काफी सटीक निकले थे.

एक्सिस माई इंडिया पिछले दो दशकों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही है.

share & View comments