scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभारत, तंजानिया ने रक्षा क्षेत्र में 5 साल तक मिलकर काम करने का किया फैसला, PM मोदी बोले- ऐतिहासिक दिन

भारत, तंजानिया ने रक्षा क्षेत्र में 5 साल तक मिलकर काम करने का किया फैसला, PM मोदी बोले- ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंजानिया को भारत का सबसे बड़ा और अफ्रीका में भारत का सबसे करीबी विकास भागीदार बताया और कहा कि आज का दिन भारत-तंजानिया संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है.

Text Size:

 नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन के साथ बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में पांच साल का रोडमैप बनाने के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया है.

एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति सामिया सुलुहू के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई. हमने भारत-तंजानिया संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और अपने समय-परीक्षणित संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है. हमारी चर्चा के क्षेत्रों में व्यापार, वाणिज्य और लोगों से लोगों के बीच संबंध शामिल थे.”

उन्होंने कहा कि भारत और तंजानिया शिक्षा, कौशल विकास और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने के इच्छुक हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “हम जल संसाधन, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं, जहां हम वर्तमान में मिलकर काम कर रहे हैं.”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “हमारे देशों ने रक्षा क्षेत्र में पांच साल का रोडमैप बनाने के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया है. यह सैन्य प्रशिक्षण, समुद्री सहयोग, क्षमता निर्माण और रक्षा उद्योग के लिए फायदेमंद होगा.”

भारत-तंजानिया संबंधों का ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंजानिया को भारत का सबसे बड़ा और अफ्रीका में भारत का सबसे करीबी विकास भागीदार बताया और कहा कि आज का दिन भारत-तंजानिया संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है.

तंजानिया के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अपने संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा, ”आज भारत और तंजानिया के रिश्तों में ऐतिहासिक दिन है. आज हम अपनी सदियों पुरानी दोस्ती को रणनीतिक साझेदारी में बदल रहे हैं.”

इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि भारत और तंजानिया आपसी व्यापार और निवेश के लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं, उन्होंने कहा, “दोनों पक्ष स्थानीय मुद्राओं में व्यापार बढ़ाने के लिए एक समझौते पर काम कर रहे हैं.”

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन ने कहा कि भारत और तंजानिया व्यापार और निवेश के मामले में आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा, “व्यापार और निवेश पर, संख्याएं संतोषजनक हैं. तंजानिया में निवेश में भारतीय निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. परियोजनाओं का मूल्य भी बढ़ रहा है. व्यापार मात्रा पर, संख्या बढ़ रही है. हम 2022 तक की बात कर रहे हैं, हमारा आंकड़ा 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. इसलिए यह भारत को तंजानिया में तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और हमारे देश में पांचवां सबसे बड़ा निवेशक बनाता है.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर भारत आईं तंजानिया की राष्ट्रपति का रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया.

राष्ट्रपति हसन का आज पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्होंने राजघाट पर पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया.

इससे पहले दिन में, सामिया सुलुहू हसन ने दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट मौजूदा संबंधों की सराहना की, यह देखते हुए कि उनकी यात्रा से भारत और तंजानिया के राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे.


यह भी पढ़ें: दक्षिण के साथ कोई अन्याय नहीं, जाति जनगणना का बहाना, मुस्लिम तुष्टिकरण-निज़ामाबाद से मोदी का संदेश


 

share & View comments