scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशभारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी हमले पर जताया कड़ा विरोध

भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी हमले पर जताया कड़ा विरोध

भारत ने पाकिस्तान द्वारा अपने सरजमी से सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करने की मांग को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया. 

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शनिवार को पाकिस्तान उच्चायोग अधिकारियों को तलब कर कड़ी आपत्ति जताई. भारत ने पाक को उसकी सरजमी से होने वाली आतंकियों को गतिविधियों को बंद करने को कहा.

भारत ने जम्मू-कश्मीर में जेईण (JeM) द्वारा किए गए आतंकी हमले पर पाकिस्तान से कड़ी चिंता जाहिर की और पाकिस्तान द्वारा अपने सरजमी से सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करने को लेकर जोरदार विरोध दर्ज किया.  भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का संकल्प लिया. सूत्र से यह जानकारी मिली है.

इससे पहले आज एमईए ने भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को नगरोटा में मारे गए 4 आतंकियों को लेकर तलब किया था.

पाकिस्तानी बल घुसपैठियों की मदद के लिए गोलीबारी करते हैं: भारत

इससे पहले वृहस्पतिवार को भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा था कि 2003 में हुए संघर्ष विराम समझौते का पालन करने और संयम बरतने की लगातार मांग के बावजूद पाकिस्तानी बल घुसपैठियों की मदद के लिए गोलीबारी (कवर फायर) करते हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि आतंकवादियों की लगातार घुसपैठ और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियारों का इस्तेमाल बिना रुके जारी है.

उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात पाकिस्तानी बलों के समर्थन के बिना ऐसी गतिविधियां संभव नहीं हैं.

share & View comments