scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'कोरोना चक्र तभी टूटेगा जब 28 दिनों तक कोई नया मामला सामने नहीं आता, फिर हम चेन तोड़ने में सफल रहेंगे'

‘कोरोना चक्र तभी टूटेगा जब 28 दिनों तक कोई नया मामला सामने नहीं आता, फिर हम चेन तोड़ने में सफल रहेंगे’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोविड- 19 के 1,211 नए मामले सामने आए हैं और देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,363 हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में सोमवार तक कोरोना वायरस से होनी वाली बीमारी कोविड- 19 से जुड़े कुल 2,31,902 सैंपल की जांच की गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया सोमवार से अब तक 21635 नमूनों की जांच भी शामिल है. इनमें 18644 सेंपल का परीक्षण सरकारी प्रयोगशालाओं में और 2991 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किये गये.

उन्होंने बताया कि देश में आईसीएमआर की प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 166 हो गयी है और 70 निजी प्रयोगशालाओं को भी कोविड-19 के परीक्षण की अनुमति दी जा चुकी है.

उन्होंने कहा, ‘इसकी (कोरोना टेस्टिंग) जो गाइडलाइन बनी हैं वो व्यापक हैं. किसी को इसकी ज़रूरत होगी, कोई चाहता होगा कि उसे टेस्ट चाहिए तो वो कभी भी टेस्ट करा सकता है.’

उन्होंने ये जानकारी भी दी कि देश के पास अगले छह हफ्ते तक टेस्टिंग के लिए पर्याप्त किट हैं. उन्होंने कहा कि भारत को रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलिमर्स चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) टेस्टिंग किट्स पर्याप्त मात्रा में हैं.

यही नहीं किट और टेस्ट पर उठ रहे सवाल पर खेड़कर ने यह भी कहा कि हमने 33 लाख़ आरटी-पीसीआर रैपिट टेस्टिंग किट ऑर्डर किए गए हैं और इसके अलावा 37 लाख़  किट के कभी भी भारत पहुंचने की संभावना है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि अभी तक देश में 1036 लोग ठीक हो चुके हैं जिनमें सोमवार को ठीक हुए 179 लोग शामिल हैं.साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसी क्षेत्र विशेष में 28 दिन तक कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में हम कह सकते हैं कि हम संक्रमण प्रसार की चेन को तोड़ने में सफल रहे हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1,211 नये मामले सामने आये हैं, साथ ही इस अवधि में 31 मरीजों की मौत हुयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के संक्रमण के कुल मामले 10,363 हो गये हैं, जबकि अब तक इससे 339 लोगों की मौत हो चुकी है. अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित मरीजों में से अब तक 1036 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

आर्थिक दवाब के बीच गरीबों के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय के राजेश मल्होत्रा ने बताया कि समोवार तक 32 करोड़ लोगों को 29,352 करोड़ रुपए की सहायता कैश में सीधे तौर पर दी जा चुकी है.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लोगों को 3985 मिट्रिक टन अनाज दिया जा चुका है.’

share & View comments