नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 37,148 मामले सामने आए हैं और 587 मौतें दर्ज हुई हैं, जिससे कोरोनावायरस संक्रमण की कुल संख्या 11,55,191 हो गई है. इनमें से 28,084 मौतें हैं. 4,02,529 एक्टिव मामले हैं. 7,24,578 वो लोग हैं जो अब तक बीमारी से ठीक हो गए हैं.
दिप्रिंट टीम ने अपने डेली ट्रैकर की मदद से अलग-अलग राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों में टेस्टिंग रेट पर नज़र डाली है. इसमें किए जा रहे टेस्टों की संख्या और इन्फेक्शन के फैलने की दर का अध्ययन किया गया है.
इस विश्लेषण के लिए हमने तीन मानदंड इस्तेमाल किए हैं:
आरटी वैल्यू : जिसे रीप्रोडक्शन नम्बर कहा जाता है, उन नए मामलों की संख्या का संकेत देता है, जो किसी एक अकेले केस से पैदा हो सकते हैं. एक से कम की आर वैल्यू बताती है कि संक्रमण की दर धीमी है. चूंकि संक्रमित व्यक्ति, एक से कम आदमी को संक्रमित करेगा.
पाजिटिविटी दर उन लोगों का प्रतिशत है, जिन्हें ऐसे लोगों से वायरस संक्रमित हुआ है. जिनका टेस्ट किया जा है. इस मानदंड से पता चलता है कि बीमारी कितनी दूर तक फैल गई है.
प्रति दस लाख पर टेस्टों की संख्या आपको बताती है कि किसी इलाक़े की आबादी के हिसाब से वहां कितनी संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं.
सारा डेटा कोविडटुडे.इन से लिया गया है.
21 जुलाई को, भारत की आरटी वैल्यू 1.17 थी, जो पिछले हफ्ते के 1.11 से ज़्यादा थी.
पूरे देश में सबसे कम आरटी वैल्यू 0.79 अंडमान व निकोबार आईलैण्ड्स में देखी गई. इसके बाद थी दिल्ली (0.90). लद्दाख़ और तेलंगाना का नम्बर 1.0 अगला था और आख़िर में 1.09 पर था नागालैण्ड. इन पांच राज्यों की आरटी वैल्यू सोमवार से वही है.
देश में सबसे अधिक आरटी वैल्यू 1.58 अरुणाचल प्रदेश में दर्ज की गई. 1.57 के साथ दूसरे नम्बर पर था सिक्किम, जिसके बाद थे 1.45 पर बिहार, 1.45 पर उत्तराखंड और 1.44 पर केरल.
अंडमान व निकोबार आईलैण्ड्स, दिल्ली, लद्दाख़ और तेलंगाना को छोड़कर, बाक़ी राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों की आरटी वैल्यू 1 और 2 के बीच में आती है.
पॉजिटिविटी दर
21 जुलाई को भारत की पाजिटिविटी दर 10.09 दर्ज की गई, जो 20 जुलाई के 9.86 प्रतिशत से बढ़ गई थी.
सबसे कम पाजिटिविटी दर 2.31 प्रतिशत मणिपुर में दर्ज हुई. दूसरी सबसे कम पाजिटिविटी दर 2.49 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश में देखी गई, जिसके बाद राजस्थान में 3.10 प्रतिशत, सिक्किम में 3.56 प्रतिशत और पंजाब में 3.58 प्रतिशत थी.
पंजाब उन राज्यों में शामिल था जहां लंबे समय तक पाजिटिविटी दर सबसे कम रही.
20 जुलाई को देश में सबसे अधिक पाजिटिविटी दर 22.73 प्रतिशत महाराष्ट्र में देखी गई. इसके बाद बिहार में 14.71 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 14.47 प्रतिशत, कर्नाटक में 13.72 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 12.67 प्रतिशत थी.
हिमाचल प्रदेश की पाजिटिविटी दर 20 जुलाई की 2.06 से बढ़कर, 21 जुलाई को 2.49 प्रतिशत हो गई.
टेस्ट प्रति 10 लाख
21 जुलाई को भारत में प्रति दस लाख पर, 10,486 टेस्ट किए जा रहे थे. प्रति दस लाख पर सबसे कम टेस्ट (3,113) बिहार में दर्ज हुए थे. इसके बाद झारखंड (5,772), उत्तर प्रदेश (6,363), तेलंगाना (7,017), और पश्चिम बंगाल (7,191) थे.
आज के दिन प्रति दस लाख पर किए गए, टेस्टों की सबसे अधिक संख्या 68,374 गोवा में है. इसके बाद दादरा व नगर हवेली में 60,728, लद्दाख़ में 56,974, अंडमान निकोबार आईलैण्ड्स 46,103 और दिल्ली में 44,383 हैं.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )