scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारत-यूरोप संबंध गति पकड़ रहा, मुक्त व्यापार पर फिर से वार्ता साबित होगी मील का पत्थर : EU के राजदूत

भारत-यूरोप संबंध गति पकड़ रहा, मुक्त व्यापार पर फिर से वार्ता साबित होगी मील का पत्थर : EU के राजदूत

उगो एस्टुटो ने कहा कि अनिवार्य रूप से यह G20 को एक वैश्विक मंच के रूप में प्रभावित करेगा. हमें भरोसा है कि भारतीय अध्यक्षता जी20 समूह को उपयोगी चर्चाओं की ओर ले जाने में कामयाब होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों में, भारत-यूरोप संबंध रणनीतिक तौर पर काफी गति पकड़ रहा है. 2021 में एक शिखर सम्मेलन के दौरान, मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया था. यह एक अहम मील का पत्थर था. भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत उगो एस्टुटो ने ये बातें कही.

उगो एस्टुटो ने कहा कि अनिवार्य रूप से यह G20 को एक वैश्विक मंच के रूप में प्रभावित करेगा. हमें भरोसा है कि भारतीय अध्यक्षता जी20 समूह को उपयोगी चर्चाओं की ओर ले जाने में कामयाब होगी.

रूस पर प्राइस कैप को लेकर भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत उगो एस्टुटो ने कहा कि यूरोपीय संघ ने रूसी ईंधन पर अपनी निर्भरता को काफी कम कर दिया है. मूल्य वृद्धि से बचने के लिए प्राइस कैप लगाई गई थी. अब तेल के दाम स्थिर हो गए हैं. भारत भी इस स्थिरता से लाभान्वित होने की स्थिति में होगा.

गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस गणराज्य, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन और स्वीडन शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: ‘किसका इतिहास?’: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लड़ रहे हैं आर्काइव्स


 

share & View comments