scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबर्लिन में पीएम मोदी बोले- भारत ने पिछले 3 दशकों के राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल को समाप्त किया

बर्लिन में पीएम मोदी बोले- भारत ने पिछले 3 दशकों के राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल को समाप्त किया

मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत यह कहते हुए की कि वह न तो अपने बारे में और न ही मोदी सरकार के बारे में बात करने के लिए जर्मन राजधानी में हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे करोड़ों भारतीयों की क्षमताओं के बारे में बात करना चाहता हूं और उनका गुणगान करना चाहता हूं.'

Text Size:

बर्लिन: भारत ने पिछले तीन दशकों के राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल को एक बटन दबाकर समाप्त कर दिया है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बर्लिन के पॉट्सडामर प्लाट्ज़ में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते हुए कहा.

मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत यह कहते हुए की कि वह न तो अपने बारे में और न ही मोदी सरकार के बारे में बात करने के लिए जर्मन राजधानी में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे करोड़ों भारतीयों की क्षमताओं के बारे में बात करना चाहता हूं और उनका गुणगान करना चाहता हूं. जब मैं करोड़ों भारतीयों की बात करता हूं, तो इसमें न केवल वहां रहने वाले लोग शामिल होते हैं, बल्कि यहां रहने वाले लोग भी शामिल होते हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके शब्दों में दुनिया के कोने-कोने में रहने वाली मां भारती के सभी बच्चे शामिल हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की जनता ने एक बटन दबाकर पिछले तीन दशकों के राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल को खत्म कर दिया। 30 साल बाद 2014 में पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी गई और भारत की जनता ने 2019 में सरकार को मजबूत बनाया.’

उन्होंने कहा, ‘हम इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहे हैं. मैं पहला प्रधान मंत्री हूं जो स्वतंत्र भारत में पैदा हुआ था. भारत जिस शिखर पर होगा जब वह स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, भारत दृढ़ता से कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुधारों के जरिए उनकी सरकार देश को बदल रही है.

उन्होंने कहा, ‘सुधार के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है. आज भारत जीवन की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता और अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. देश, नौकरशाही, सरकारी कार्यालय समान हैं लेकिन अब हमें बेहतर परिणाम मिल रहे हैं.’

भारतीय समुदाय को यह संबोधन छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के तुरंत बाद दिया गया, जिसकी सह-अध्यक्षता पीएम मोदी और चांसलर स्कोल्ज़ ने की थी.

पीएम मोदी ने चांसलर स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.

चर्चाओं में समग्र रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के तहत द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया.


यह भी पढ़ें : भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तथाकथित ‘‘सिख स्वतत्रंता घोषणा पत्र’’ पर जारी बयान की निंदा की


 

share & View comments