नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को सूरीनाम के अपने समकक्ष चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात कर उन्होंने रक्षा, कृषि, सूचना-प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.
इस दौरान राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार’ प्राप्त किया.
सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार’ प्राप्त करने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, “ये सम्मान मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. ये भारत के 140 करोड़ से अधिक लोगों के लिए भी अत्यधिक महत्व रखता है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं. मैं इस सम्मान को भारतीय-सूरीनामी समुदाय की उन पीढ़ियों को भी समर्पित करती हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को समृद्ध करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है”.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 जून को सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार' प्राप्त किया। pic.twitter.com/Wi3STcpQU0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023
द्रौपदी मुर्मू और चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने स्वास्थ्य और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये.
पिछले साल जुलाई में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को सूरीनाम पहुंचीं मुर्मू का संतोखी ने यहां राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने संतोखी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यालय ने कहा, ‘‘दोनों राष्ट्रपतियों ने भारत-सूरीनाम संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की और रक्षा, कृषि, आईटी और क्षमता निर्माण सहित कई क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की.’’
राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ पर आधारित डाक टिकटों के विशेष कवर भेंट किए गए.’’
Special covers of stamps to mark 150 years of arrival of Indians in Suriname were presented to President Droupadi Murmu on the occasion. The President symbolically presented a box of medicines to President @CSantokhi as a token of India's donation of emergency medicines to… pic.twitter.com/lOxavE8mNa
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2023
राष्ट्रपति मुर्मू और राष्ट्रपति संतोखी ने एक कार्यक्रम में भी भाग लिया, जो दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में भारतीयों के पहले समूह के आगमन पर आधारित था.
उल्लेखनीय है कि 452 भारतीय मजदूरों को लेकर पहला जहाज पांच जून, 1873 को सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो पहुंचा था. इस जहाज पर सवार ज्यादातर मजदूर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे.
राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘बाबा’ और ‘माई’ स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जो सूरीनाम में कदम रखने वाले पहले भारतीय पुरुष और महिला को दर्शाता है.’’
President Droupadi Murmu paid homage at the Baba and Mai monument, a symbolic representation of the first Indian man and woman, who set foot in Suriname. A solemn occasion to remember the sacrifices and struggles of 34,000 Indians who arrived in Suriname! pic.twitter.com/eMjgNuS3SA
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2023
इससे पूर्व, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-सूरीनाम बहुआयामी सहयोग को नयी गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति संतोखी ने भारत-सूरीनाम साझेदारी को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.’’
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने रक्षा, कृषि, आईटी और क्षमता निर्माण सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.’’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी औरत मार्च हमेशा मुसीबत में रहा है, इस बार बात तलाक की है