scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपिछले 5 दिनों से रोज़ हो रहे 15,000 से ज़्यादा टेस्ट, कोविड-19 के दोबारा हमले पर भारत की नज़र

पिछले 5 दिनों से रोज़ हो रहे 15,000 से ज़्यादा टेस्ट, कोविड-19 के दोबारा हमले पर भारत की नज़र

साउथ कोरिया, चीन और जापान से ऐसी जानकारी आई है कि कोविड- 19 से ठीक हुए लोग फ़िर से इसका शिकार हो गए हैं. भारत सरकार ने इस पर नज़र बना रखी है.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रीसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक पिछले पांच दिनों में भारत में हर रोज़ औसतने 15,747 कोविड- 19 टेस्ट हुए हैं जिनमें से औसतन 584 मामले पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं. आईसीएमआर के डॉक्टर मनोज मुरहेकर ने ये भी बताया कि अब तक कुल 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के उप सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए एक सावल के जवाब में कहा कि साउथ कोरिया, चीन और जापान से ऐसे मामलों की जानकारी आ रही है जिनमें कोविड-19 से ठीक हुए लोग फ़िर से इस बीमारी के लिए पॉज़िटिव पाए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘ये नया वायरस है. इसके बारे में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. ठीक हुए लोगों के फ़िर से पॉज़िटिव पाए जाने के मामले पर हम नज़र बनाए हुई हैं.’ वहीं, मुरहेकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोविड- 19 से जुड़ी 40 दवाओं पर दुनिया भर में काम चल रहा है. लेकिन इनमें से कोई भी अगले स्टेज में नहीं पहुंचा है.

लव अग्रवाल ने कहा, ’29 मार्च को देश में 979 मामले थे. अब देश में कुल 8356 मामले हैं. इनमें से 20 प्रतिशत इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं.’ उन्होंने कहा कि अभी भी 1671 मरीज़ों को ऑक्सीजन सपोर्ट और क्रिटिकल ट्रीटमेंट की दरकार है.

उन्होंने कहा कि ये आंकड़े इसलिए अहम हैं कि सबको बताया जा सके की सरकार उभरती परिस्थिति के हिसाब से तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘9 अप्रैल के डेटा के मुताबिक जब हमें 1100 बेड की दरकार थी तो हमारे पास 85,000 बेड थे. अब जब हमें 1671 बेड की ज़रूरत है तो हमारे पास 105000 बेड हैं.’

उन्होंने टेस्टिंग और व्यापक बनाने की बात कहते हुए जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेजों में भी टेस्टिंग फैसिलिटी स्थापित की जाएंगी. आईसीएमआर के मुताबिक फिलहाल देशभर में 219 टेस्टिंग फैसिलिटी हैं. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बता कि देश के कुछ इलाकों में खाना बाटंने और जागरुकता फ़ैलान के लिए आर्मी को भी लगाया गया है.

वहीं, भारत सरकार के मुख्य प्रवक्ता केएस धत्तवालिया ने कहा कि कुछ देशों ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन (एचसीक्यू) की मांग की है और घरेलू ज़रूरत को ध्यान में रखने के बाद 13 देशों को एचसीक्यू भेजे जाने की अनुमति भारत सरकार ने दे दी है.

share & View comments