नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और तीन जवानों की मौत हो गई है. सेना ने यह जानकारी दी.
वहीं भारतीय सेना के ताजा बयान के अनुसार दोनों तरफ से लोग हताहत हुए हैं. जबकि इससे पहले उसने कहा कि यह घटना तब हुई है जब गालवान घाटी में टकराव कम करने की प्रक्रिया चल रही है. कल रात एक हिंसक टकराव होने से भारतीय पक्ष के एक अधिकारी और दो सैनिकों की जान चली गई है.
सेना के बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में युद्ध की तीव्रता कम करने प्रक्रिया के दौरान, कल रात दोनों पक्षों की ओर से एक हिंसक टकराव हुआ. दोनों तरफ जवान हातहत हुए हैं. भारतीय पक्ष की तरफ से जान गंवाने वालों में एक अधिकारी और दो सैनिक शामिल हैं. दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस स्थिति से बचने के लिए इस समय बैठक कर रहे हैं.’
सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा गया था, ‘गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया. इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए.’
गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे.
यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं.
सूत्रों ने कहा कि मारे जाने वाले सैनिक 16 बिहार रेजिमेंट के हैं, और इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी के अलावा एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) भी शामिल हैं. कमांडिंग ऑफिसर ने गलवान घाटी में अपने चीनी समकक्ष के साथ सोमवार को वार्ता की थी.
सेना की तरफ से शाम तक आगे का विवरण देने को कहा गया है. सेना के अनुसार वहां ‘कोई फायरिंग’ नहीं हुई है.
वहीं सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शनिवार को कहा था कि चीन के साथ देश की सीमाओं पर सब कुछ नियंत्रण में है, और उम्मीद जताई कि जारी बातचीत से दोनों देशों के बीच सभी कथित मतभेदों को सुलझेंगे.
(दिप्रिंट के स्नेहेश एलेक्स फिलिप के इनपुट्स के साथ)