नई दिल्ली: पिछले पांच दिनों से पुलिस डंडे नहीं बरसा रही है बल्कि देवदूत बनकर सामने आई है. वह भूखे मजदूरों को खाना खिला रही है, बरेली बैठी गर्भवती पत्नी के पास नोएडा में काम करने आए पति को पहुंचाने के लिए व्यवस्था कर रही है. बुजुर्गों को दवा पहुंचाने से लेकर अपने बच्चों से दूर बुजुर्ग माता पिता को दवा पहुंचाने से लेकर मीठा खिलाने तक का काम कर रही है…इन सबके बीच पुलिस और पुलिस वालों का एक नया चेहरा भी सामने आया है गायक पुलिस वाले.
पुलिस शब्द आते ही आंखों के सामने सबसे पहले जो छवि उभरती है वह है डंडा मारती , कड़क वर्दी वाली चोरों को पीटती पुलिस लेकिन पिछले पांच छह दिनों से पुलिस का बदला-बदला स्वरूप पूरा देश देख रहा है. ये है उनका मानवीय चेहरा.
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस वाले लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए गली मोहल्ले में पहुंचकर गाना गा रहे हैं. पुलिस के इस रूप की काफी प्रशंसा कर रही हैं.
A police officer is wearing a specially constructed coronavirus helmet to warn people to stay inside during India's lockdown #Coronavirustruth pic.twitter.com/3pHKkpN76L
— The Mayor of Africa ✌ (@man_unusual) March 30, 2020
देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 को पार कर चुका है और जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं संक्रमितों के मामले और सामने आने के मामले भी बढ़ रहे हैं. वैसे इन सबके बीच 100 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर भी लौटे हैं. जबकि 29 लोगों को जान चली गई है.
पुलिस का नया गायक वाला रूप
सामाजिक दूरी बनाने, समय-समय पर हाथ धोने, अपने हाथ को अपने चेहरे तक न ले जाने की सलाह के साथ कई राज्यों के पुलिस वाले जहां सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी है वहीं कई पुलिस के अधिकारी और जवान गाना गाकर लोगों को संदेश दे रही हैं.
#WATCH Chhattisgarh: A policeman, Abhinav Upadhyay sings a song to spread awareness about #COVID19 in a residential area of Civil Lines in Bilaspur. A woman had tested positive for the disease in the city after returning from Saudi Arabia. There are 7 COVID-19 cases in state. pic.twitter.com/I15yNosPvj
— ANI (@ANI) March 30, 2020
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेसीडेंसियल सोसाइटी में पुलिस अधिकारी अभिनव उपाध्याय ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को गाना गाकर जागरूक करने पहुंचे और उन्होंने ‘एक प्यार का नगमा’ के धुन पर एक गीत बनाया और गाया जिसका सोसाइटी वालों ने भी जमकर स्वागत किया. इस गीत में उपाध्याय गाते हैं, ‘ घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, सैनिटाइजर लगाना है, मिलकर हमको कोरोना को हराना है…’
बता दें कि छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या सात के करीब पहुंच गई है जबकि राज्य सरकार ने करीब 390 कैदियों को आज जेल से रिहा किया है.
पंजाब में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है देशव्यापी लॉकडाउन से पहले पंजाब सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया था. पंजाब पुलिस एक तरफ जहां घर घर जाकर लोगों को खाना पहुंचाने में जुटी है वहीं जागरुकता फैलाने के लिए पंजाब लोक गीत ‘बारी बरसी खटन गया सी’ पर डांस कर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए आगाह करते नजर आए. पंजाब पुलिस के इस प्रयास को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सराहा और अपने ट्वीटर हैंडल पर उसे शेयर किया.
कोरोना ने सबसे अधिक प्रकोप अभी तक मुंबई में और केरल में दिखाया है. मुंबई में भी लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अपने अच्छे सिंगर पुलिस वालों को लोगों को जागरूक करने के अभियान में लगाया है और वो जागरूक करने के लिए बॉलीवुड गीत का सहारा ले रहे हैं. पुणे के दत्तावाड़ी पुलिस की टीम ने लोगों को जागरूक किया. बता दें कि पुणे में पॉजिटिव मामलों की संख्या 32 को पार करने वाली है.
पुणे पुलिस में लोगों को जागरूक करने का काम किया है एएसआई प्रमोद कलमकार ने. उन्होंने समाचार एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘बहुत ‘कठिन समय’ है जनता को जागरूक करने के लिए गाना गाकर भी अगर चीजें संभलती हैं तो हम करेंगे.’ उन्होंने मराठी में यह गीत गाया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिग और हैंडवाश कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया.’
#WATCH A team of Pune Police's Dattawadi police station sing a song to create awareness about #Coronavirus; Total number of Coronavirus cases in Pune is 32 and total number of cases in #Maharashtra is 215. pic.twitter.com/1GJTZtHfo5
— ANI (@ANI) March 30, 2020
Pune Police ASI Pramod Kalamkar says, "Through this song we are urging people to maintain social distance and wash hands regularly to prevent the spread of Coronavirus." #Pune pic.twitter.com/xDvJUG1nGg
— ANI (@ANI) March 30, 2020
वहीं उत्तरी महाराष्ट्र में तो पुलिस वालों ने लोगों को जागरुक करे के लिए ‘जिंदगी मौत न बन जाए संभालों यारों का सहारा लिया.’ यही नहीं झारखंड के धनबाद के झरिया में से भी एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हुआ जो भोजपुरी में गाना गाकर लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं और लोगों को हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं. एएसआइ का नाम सुबोध कुमार सिंह है और लोगों को उनका गाना काफी पसंद भी आ रहा है. वो गाना गाते हुए कहते हैं ‘सुनो बहन, सुनो माता..हाथ धोना ही है कोरोना से बचना.’
A video of a Maharashtra cop singing Zindagi Maut Na Ban Jaye to persuade people to stay indoors amid the novel coronavirus outbreak has gone viral on social media. Shot in North Maharashtra
#viralvideo #India #coronavirusoutbreak #IndiaFightsCorona #21dayslockdown pic.twitter.com/MsCq6SyxPe— Current Times (@CurrentTimes2) March 29, 2020
पुलिस वालों के इस कदम की चहूंओर सराहना की जा रही है. लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने भी शेयर करते हुए वी लिखा, ‘आपकी सुरक्षा में समर्पित देश की पुलिस अब आप सबके दरवाज़े पर आपकी फ़िक्र करती हुई. वह सब कर रही है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. नमन है ऐसे सभी कर्मयोद्धाओं को.’ मालिनी अवस्थी ने वीडियो में यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को टैग भी किया है.