scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशतापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल से जुड़े परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा

तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल से जुड़े परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा

अधिकारियों ने बताया कि पन्नू से संबंधित व्यवसायों के परिसरों, विकास बहल समेत फैंटम फिल्म्स के अन्य प्रमोटरों से जुड़े परिसरों पर भी तलाशी ली गई.

Text Size:

मुंबई/नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम फिल्म्स तथा प्रतिभा की खोज करने वाली एक कंपनी समेत कुछ अन्य परिसरों पर बुधवार को छापे मारे.

कश्यप फैंटम फिल्म्स के को-प्रमोटर हैं. कश्यप और तापसी के घर इनकम टैक्स की कार्रवाई अभी जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि कर चोरी की जांच के सिलसिले में मुंबई तथा पुणे में करीब 20 स्थानों पर छापे मारे गए.

अधिकारियों ने बताया कि पन्नू से संबंधित व्यवसायों के परिसरों, विकास बहल समेत फैंटम फिल्म्स के अन्य प्रमोटरों से जुड़े परिसरों पर भी तलाशी ली गई.

छापेमारी की कार्रवाई फैंटम फिल्म्स और इसके प्रमोटर रहे कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मैंटेना के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई. फैंटम फिल्म्स को 2018 में बंद कर दिया गया था.

सूत्रों ने बताया कि इन संस्थानों के बीच हुए कुछ लेन-देन विभाग की नजर में थे और कर चोरी के आरोपों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए सबूत एकत्रित करने के लिए यह कार्रवाई की गई.

फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में हुई थी और इसके बैनर तले लुटेरा, क्वीन, अग्ली, एनएच-10, मसान और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ.

बाद में कश्यप ने नई प्रोडक्शन कंपनी ‘गुड बैड फिल्म्स’ शुरू की जबकि मोटवाने ने आंदोलन फिल्म्स शुरू की.

मैंटेना क्वान के को-प्रमोटर थे, उनके खिलाफ भी छापेमारी की कार्रवाई की गई.

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू बीते दिनों काफी मुद्दों पर मुखर रहे हैं जिसमें मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर हो रहा किसान आंदोलन शामिल है. हाल ही में तापसी ने रिहाना के पोस्ट पर सेलिब्रिटिज़ द्वारा सरकार का समर्थन करने की भी आलोचना की थी.

अनुराग कश्यप भी लगातार कई मुद्दों पर मुखर रहे हैं. 2019 में नागरिकता संशोधन कानून पर भी उन्होंने कई ट्वीट किए थे. सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्होंने रिया चक्रवर्ती का समर्थन भी किया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी दीदी से बंगाल की बेटी क्यों बन गईं


 

share & View comments