scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशउत्तराखंड में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने की दुकान और ढाबा संचालकों से नाम बताने को कहा गया

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने की दुकान और ढाबा संचालकों से नाम बताने को कहा गया

सीएम ने कहा कि पहले भी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं जब किसी होटल और ढाबा संचाालकों द्वारा अपनी वास्तविक पहचान छुपाए जाने के बाद तनाव पैदा हो गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने की दुकान और ढाबा संचालकों से अपने प्रतिष्ठान के बाहर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह फैसला कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए 12 जुलाई को बुलाई गयी बैठक के दिन ही ले लिया गया था.

उन्होंने कहा कि फैसले का उद्देश्य किसी को निशाना बनाने या किसी परेशानी में डालना नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपना परिचय देने में किसी को क्यों समस्या होनी चाहिए.’’

उन्होंने कहा कि पहले भी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं जब किसी होटल और ढाबा संचाालकों द्वारा अपनी वास्तविक पहचान छुपाए जाने के बाद तनाव पैदा हो गया था.

उन्होंने कहा कि यह फैसला ऐसी स्थितियों से बचने के लिए लिया गया है.

गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के एस नगन्याल ने कहा कि यह फैसला कांवड़ यात्रा के दौरान सामाजिक सौहार्द्र कायम रखने के दृष्टिगत लिया गया है.

उन्होंने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ और गंगोत्री जैसे कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों और ढाबा संचालकों से अपने प्रतिष्ठान के बाहर साइनबोर्ड लगाकर अपना नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर लिखने को कहा गया है .

22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार सहित विभिन्न स्थानों पर आते हैं .

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि इससे शिवभक्तों के सामने यह विकल्प रहेगा कि वे कहां खाना खाएं .

रावत ने कहा, ‘‘अगर यह साफ रहे कि ढाबा कौन चला रहा है तो शिवभक्तों के लिए फैसले लेना आसान रहेगा. इससे अनावश्यक बहस, टकराव और तनाव से बचने में भी मदद मिलेगी. खासतौर से सावन के महीने में हम खाने की शुद्धता को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. यह एक अच्छी पहल है.’’

इस बीच, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि खाने की दुकानों, ढाबों और होटलों को अपने प्रोप्राइटरों के नामों को प्रदर्शित करने के अलावा अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन भी कराना होगा.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों में सामान की ‘रेट लिस्ट’ तथा ‘क्यूआर कोड’ लगाने के भी निर्देश दिए हैं .

डोभाल ने कहा कि यात्रा पर आने वाले शिवभक्तों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए यात्रा अवधि के दौरान होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में मांस, मछली और अंडे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने कहा कि अगर किसी होटल या ढाबे में मांस—मछली या अंडा बिकने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों द्वारा लिया गया यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इससे समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ेगी और देश की बदनामी होगी.


यह भी पढ़ें: ‘भावनाएं आहत न हों’ — नोएडा-ग्रेनो कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांसाहार और शराब की दुकानों को ढका जाएगा


 

share & View comments