scorecardresearch
Wednesday, 3 July, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने खोला राज़, बताया कि कैसे उनकी हिंदी समझ रहे थे बेयर ग्रिल्स

पीएम मोदी ने खोला राज़, बताया कि कैसे उनकी हिंदी समझ रहे थे बेयर ग्रिल्स

बेयर ग्रिल्स के कार्यक्रम में जब पीएम मोदी उनसे हिंदी में बात कर रहे थे तो सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल उठे थे कि आख़िर बेयर को हिंदी कैसे समझ आ रही होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक बड़ा खुलासा किया. बेयर ग्रिल्स के कार्यक्रम ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में जब वो बेयर से हिंदी में बात कर रहे थे तो सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल उठे थे कि आख़िर बेयर को हिंदी कैसे समझ आ रही होगी. ऐसे सवाल इसलिए थे क्योंकि पीएम मोदी के बातों का बेयर बिना समय गंवाए जवाब दे रहे थे. पीएम मोदी ने इसी राज़ से पर्दा उठाया है.

उन्होंने बताया कि तकनीक ने इस समस्या को हल करने का काम किया. पीएम ने कहा, ‘बेयर के कानों में एक कॉर्डलेस यंत्र लगा था जो हिंदी में बोली जा रही बातों को ठीक उसी समय अंग्रेज़ी में ट्रांस्लेट कर दे रहा था.’ इस रहस्योदघाटन के अवाला पीएम ने पर्यावरण समेत कई अन्य विषयों पर भी बात की.

उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कारण स्थिति ऐसी बन गई है कि दुनिया में जिस किसी मिलता हूं तो कोई-न-कोई योग के संबंध में मेरे से सवाल-जवाब करता ही है. मुझे आशा है कि ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ कार्यक्रम भारत का सन्देश, भारत की परंपरा, भारत की संस्कार यात्रा में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, इन सारी बातों से विश्व को परिचित कराने में ये एपिसोड बहुत मदद करेगा.’

नए भारत में जल्दी पूरे होते हैं लक्ष्य

पीएम मोदी ने लोगों से नॉर्थ ईस्ट जरुर जाने की भी अपील की और वहां की प्रकृति की जमकर तारीफ की. भारत में बाघों की आबादी बढ़कर 2967 हो जाने पर उन्होंने कहा कि यह नया भारत है और अब लक्ष्यों को जल्दी पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘हमनें 2019 में ही अपने यहां बाघों की संख्या दोगुनी कर दी है.’

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा, ‘आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर हम देश भर में ‘फर्स्ट इंडिया मूवमेंट’ शुरू करने वाले हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि भारत एक और बड़े उत्सव की तैयारी में जुटा है. भारत के साथ-साथ दुनियाभर में इसकी चर्चा है.

प्लास्टिक के खिलाफ छिड़ेगा जन-आंदोलन

उन्होंने कहा, ‘मैं बात कर रहा हूं महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती की. गांधी जी ने उन किसानों की सेवा की जिनके साथ चम्पारण में भेद-भाव हो रहा था. उन मिल मजदूरों की सेवा की जिन्हें उचित मजदूरी नहीं मिल रही थी, गांधी जी ने ग़रीब, बेसहारा और कमजोर लोगों की सेवा को अपने जीवन का परम कर्तव्य माना. ये मेरा बहुत ही सौभाग्य रहा है, कि मुझे, पूज्य महात्मा गांधी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जगहों पर जाकर के नमन करने का अवसर मिला है.’

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दो अक्टूबर से पहले लगभग दो सप्ताह तक देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के नाम से चलने वाला अभियान इस बार ये 11 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इस बार दो अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तो इस अवसर पर उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित किया जाएगा बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव भी रखी जाएगी.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं समाज के सभी वर्गों से, निवासियों से अपील करता हूं कि इस वर्ष गांधी जयंती, एक प्रकार से हमारी इस भारत माता को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति के रूप में मनायें. महात्मा गांधी जयंती का दिन एक विशेष श्रमदान का उत्सव बन जाए.’

share & View comments