नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े एक कारोबारी से पिस्तौल के दम पर लूटने का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात के मेहसाणा निवासी साजन कुमार कैब से चांदनी चौक जा रहे थे तभी अचानक दो बाइक सवार ने प्रगति मैदान टनल में उनकी कैब को ओवरटेक कर रोका और पिस्तौल दिखाकर उनसे रुपए से भरा बैग छीन लिया और भाग गए. साजन कुमार सोने चांदी का कारोबार करते हैं. जिस वक्त उनसे लूटपाट हुई, उनके साथ उनके कर्मचारी जितेंद्र पटेल भी उसी कैब में थे.
बाद में दोनों ने लूटपाट की जानकारी पीसीआर को दी. लूटपाट की प्राथमिकी तिलक मार्ग थाने में दर्ज की गई है.
लोगों ने नहीं की मदद
जिस वक्त लुटेरे उनके साथ लूटपाट कर रहे थे उसी वक्त वहां से कई वाहन गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लूटपाट की घटना टनल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर कारवाई की जा रही है. हालांकि, लुटेरों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि सभी लुटेरे हेलमेट पहने थे. पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम भी मामले को देख रही है.
#WATCH | A delivery agent and his associate were robbed at gunpoint of Rs 1.5 to Rs 2 lakh cash by a group of unknown assailants inside the Pragati Maidan Tunnel on June 24. Police registered a case and efforts are being made to apprehend the criminals: Delhi Police
(CCTV… pic.twitter.com/WchQo2lXSj
— ANI (@ANI) June 26, 2023
प्रगति मैदान टनल की सुरक्षा में गार्ड भी मौजूद हैं. हालांकि, सुरक्षा का जिम्मा जिस एजेंसी को है उनका कहना है कि लूटपाट टनल के बीच में हुई जबकि गार्ड अक्सर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर रहते हैं. जहां लूटपाट हुई वहां से गार्ड काफी दूर खड़े थे इसलिए उन्हें पता नहीं चला. कंपनी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त गार्ड को सुरक्षा में लगाया जाएगा.
केजरीवाल का एलजी पर तंज
प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूटपाट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और उनसे इस्तीफा मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “एलजी के अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति को उस पर पर बैठाना चाहिए जो दिल्ली को सुरक्षा प्रदान कर सकें. अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें. हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जा सकता है.”
यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों की हो सकती है जेब ढीली, बिजली दरों में बढ़ोतरी को DERC की मंजूरी, 10% बढ़ सकता है बिल