मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे. यह 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनका राज्य का पहला दौरा है. उन्होंने 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
भारी बारिश के कारण मोदी सड़क मार्ग से इंफाल से रैली स्थल तक पहुंचे. यहां उन्होंने मणिपुर को उम्मीद और आकांक्षा की भूमि बताया और कहा कि “दुर्भाग्य से इस खूबसूरत क्षेत्र पर हिंसा की छाया पड़ गई.”
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार जातीय हिंसा से विस्थापित परिवारों के लिए 7,000 नए घर बनाने में मदद कर रही है.
उन्होंने कहा कि लगभग 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर किया गया है. इसमें से 500 करोड़ रुपये विशेष रूप से विस्थापित लोगों की मदद के लिए रखे गए हैं.
उन्होंने कहा. “मणिपुर के विकास, विस्थापित परिवारों के पुनर्वास और शांति की स्थापना के लिए भारत सरकार हर संभव तरीके से मणिपुर सरकार का समर्थन करती रहेगी.”
उन्होंने आगे कहा. “मैं सभी संगठनों से अपील करता हूं कि शांति के रास्ते पर चलें और अपने सपनों को पूरा करें. अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें. और मैं आज आपसे वादा करता हूं कि मैं आपके साथ हूं.”
दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन मणिपुर के चुराचांदपुर के माहौल को तस्वीरों के जरिए साझा कर रहे हैं.


















यह भी पढ़ें: Gen Z ने तो नेपाल में तख़्तापलट दिया, लेकिन भारत में ऐसा कभी क्यों नहीं हो सकेगा
