scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के नासिक में कमी के चलते महिलाएं कुएं में उतरकर निकाल रहीं पीने का पानी

महाराष्ट्र के नासिक में कमी के चलते महिलाएं कुएं में उतरकर निकाल रहीं पीने का पानी

महिलाएं इस गांव में कुएं में उतरकर पानी निकाल रही हैं. एक महिला सोनाली ने बताया कि महिलाएं 2 किमी की दूरी से पानी लेने आ रही हैं.

Text Size:

नासिकः जहां पूरा देश के कई भाग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं वहीं महाराष्ट्र के नासिक के रोहिल गांव में पानी की इस तरह से किल्लत हो गई है कि महिलाओं को अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कुएं में उतरना पड़ रहा है.

महिलाएं इस गांव में कुएं में उतरकर पानी निकाल रही हैं. एक महिला सोनाली ने बताया कि महिलाएं 2 किमी की दूरी से पानी लेने आ रही हैं. हम पानी की कमी से जूझ रहे हैं. कुछ महिलाएं पानी लेने के लिए कुएं के अंदर उतर जा रही हैं.

दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा प्रिया ने बताया कि उसे पानी लाने के लिए अपनी क्लास छोड़नी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘मैं दसवीं कक्षा में पढ़ती हूं. हमारे गांव में पानी नहीं है. इसलिए हमें एक दूर दराज के गांव में जाकर पानी लाना पड़ता है. कभी कभी हमें इसके लिए क्लास भी छोड़नी पड़ती है. यहां तक कि एक बार इसी पानी की वजह से मुझे परीक्षा के लिए भी देर हो गई थी.’

हालांकि, एक अधिकारी का कहना है कि कम से कम जून तक पानी की समस्या होने की संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘जो आंकड़े हमें कलेक्टर ऑफिस से मिलते हैं उनके मुताबिक हम पीने के पानी को अलग रखते हैं. इसके अलावा बाकी का पानी हम सिंचाई के लिए रखते हैं. ताकि पानी की कोई कमी न हो. मेरे मुताबिक जून तक पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.’


यह भी पढ़ेंः मुंबई में एक रिहायशी सोसाइटी की पानी की आपूर्ति काटने पर कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज


 

share & View comments