scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशलखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे को संदिग्ध हालातों में मारी गई गोली

लखनऊ में भाजपा सांसद के बेटे को संदिग्ध हालातों में मारी गई गोली

मड़ियांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इस घटना को संदेहास्पद करार देते हुए बताया, ‘घटना 2/3 मार्च की दरमियानी रात सवा 2 बजे सीतापुर मार्ग पर हुई. हालांकि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.

Text Size:

लखनऊ : भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. वहीं वायरल एक वीडियो के मुताबिक घटना संदिग्ध है.

हिरासत में घायल आयुष के साले ने स्वीकार किया है कि कुछ लोगों को फंसाने के लिए उन्होंने खुद चलवाई गोली.

मड़ियांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इस घटना को संदेहास्पद करार देते हुए ‘भाषा’ को बताया, ‘घटना 2/3 मार्च की दरमियानी रात सवा 2 बजे सीतापुर मार्ग पर हुई. हालांकि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, मगर बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष (30) को गोली मारी है.’

उन्होंने बताया कि इस घटना में आयुष मामूली रूप से घायल हुए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद आज सुबह उन्हें छुट्टी दे दी गयी.

सिंह ने कहा, ‘प्रथमदृष्ट्या यह घटना संदेहास्पद लग रही है. फिलहाल जांच की जा रही है.’

share & View comments