चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के पुलिस बल में एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए सोमवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 42 और हरियाणा पुलिस सेवा (एचपीएस) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया.
इस कदम से राज्य के 118 आईपीएस अधिकारियों में से एक तिहाई से अधिक प्रभावित होंगे, इसके अलावा पांच प्रशिक्षणाधीन अधिकारी भी प्रभावित होंगे, जिससे जिलों, रेंज़ और कमिश्नरेट्स में प्रमुख पदों पर नियुक्तियां प्रभावित होंगी.
गृह विभाग द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा के नेतृत्व में आदेशित यह फेरबदल राज्य के 19 पुलिस जिलों में से 14 और छह पुलिस रेंज में से चार में लागू होगा. इसमें एक पुलिस आयुक्त, आठ पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और एक संयुक्त आयुक्त शामिल हैं.
पिछले कुछ महीनों के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही की शिकायतों की सीरीज़ के मद्देनज़र, तत्काल प्रभाव से किए गए इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को सुव्यवस्थित करना और पूरे हरियाणा में परिचालन दक्षता को बढ़ाना है.
इस तरह के ताज़ा मामले में पलवल थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राधेश्याम को एक आरोपी के खिलाफ कथित हिरासत में यातना और क्रूरता के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
इस साल जनवरी में नूंह में आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर यशपाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एफआईआर से नाम हटाने के लिए कथित तौर पर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला था कि उसने पहले शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपये की वसूली की थी.
बाद में मार्च में, कक्षा 10 और 12 हरियाणा बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के जवाब में, चार पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) और तीन एसएचओ सहित 25 पुलिस अधिकारियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था. पेपर लीक नूंह और पुन्हाना जिलों में हुआ था, जिसके कारण व्यापक आलोचना हुई और निरीक्षकों और छात्रों सहित 12 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
नवंबर 2024 में फरीदाबाद के साइबर थाने में तैनात एक प्रोबेशनरी सब-इंस्पेक्टर को एसीबी ने एक मामले में ज़मानत दिलाने के बदले 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. उसका साथी सब-इंस्पेक्टर राम चंदर ऑपरेशन के दौरान भागने में सफल रहा था.
प्रमुख नियुक्तियां और तबादले
1996 बैच की आईपीएस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह को एडीजीपी/आईआरबी, भोंडसी, गुरुग्राम और पंचकूला की एडीजीपी/क्राइम का पद सौंपा गया है.
1996 बैच के ही डॉ. मत्ता रवि किरण, जो पहले हिसार रेंज के एडीजीपी थे, उनको कुलदीप सिंह (2007 बैच) की जगह करनाल रेंज में तैनात किया गया है.
एडीजीपी कृष्ण कुमार राव (1996 बैच) को रोहतक रेंज से हिसार रेंज में स्थानांतरित किया गया है, जबकि वाई. पूरन कुमार (2001 बैच) को रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का पदभार सौंपा गया है.
मुख्य आयुक्तालय में किए गए बदलावों में सिबाश कबीराज (आईपीएस, 1999 बैच) को राकेश कुमार आर्य (2003 बैच) के स्थान पर पंचकूला का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. कबीराज के पास आईजीपी, राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एवं साइबर का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
राजश्री सिंह (आईपीएस, 1999 बैच) झज्जर की नई पुलिस आयुक्त होंगी. वह बी. सतीश बालन (2004 बैच) की जगह लेंगी, जिन्हें आईजीपी, आईआरबी, भोंडसी बनाया गया है. संगीता कालिया (2010 बैच), उप महानिरीक्षक, आईआरबी भोंडसी को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
पंकज नैन (आईपीएस, 2007 बैच), जो पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी (सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच) थे, उनको आईजीपी, अंबाला रेंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
उल्लेखनीय जिला स्तरीय तबादलों में पुलिस अधीक्षक आस्था (आईपीएस, 2013 बैच) को फतेहाबाद से कैथल और लोकेंद्र सिंह (आईपीएस, 2014 बैच) को पानीपत से सुरक्षा-1, सीआईडी में भेजा गया है, साथ ही उन्हें हरियाणा सशस्त्र पुलिस, अंबाला की पहली बटालियन की अतिरिक्त कमान भी दी गई है.
इसके अलावा, भूपेंद्र सिंह (आईपीएस, 2017 बैच) को पानीपत का एसपी नियुक्त किया गया है. एसपी मयंक गुप्ता (आईपीएस, 2019 बैच) को रेवाड़ी से सिरसा स्थानांतरित किया गया है, जबकि अजीत सिंह शेखावत (आईपीएस, 2017 बैच) को अंबाला एसपी का कार्यभार सौंपा गया है.
मनबीर सिंह (आईपीएस, 2011 बैच) भिवानी के नए एसपी हैं. सुरेन्द्र भोरिया (आईपीएस, 2014 बैच) को यमुनानगर का एसपी, राजेश कुमार (आईपीएस, 2014 बैच) को नूंह का एसपी, वरुण सिंगला (आईपीएस, 2017 बैच) को पलवल का एसपी बनाया गया है.
दीपक सहारन (आईपीएस, 2014 बैच) को एसपी हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें एचपीयू विजिलेंस और एसपी साइबर हरियाणा, पंचकूला का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
नितिका गहलौत (आईपीएस, 2014 बैच) को एसपी रेलवे, अंबाला के साथ-साथ एसपी, एससीआरबी का कार्यभार भी सौंपा गया है. निकिता खट्टर (आईपीएस, 2018 बैच) को एसपी, एसीबी से एसपी, डबवाली और मेधा भूषण (आईपीएस, 2019 बैच) को एसपी, एसीबी का कार्यभार सौंपा गया है.
एचपीएस अधिकारियों में डीसीपी मुकेश कुमार को क्राइम एंड ट्रैफिक, पंचकूला से क्राइम, फरीदाबाद भेजा गया है. बलजिंदर सिंह अब एसपी, हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन हैं. भारती डबास ने डीसीपी, गोहाना, सोनीपत का पदभार संभाला है.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: आधी रात को योगी सरकार ने सूचना विभाग के निदेशक समेत 33 IAS अधिकारियों का किया तबादला