scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमडिफेंसइमरान खान ने कहा - कश्मीर में 9 लाख सैनिक तैनात लेकिन वहां केवल 3.43 लाख जवान हैं

इमरान खान ने कहा – कश्मीर में 9 लाख सैनिक तैनात लेकिन वहां केवल 3.43 लाख जवान हैं

दिप्रिंट द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज़ में 2.31 लाख सुरक्षाकर्मी जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में और 1.12 लाख एलओसी पर तैनात हैं - उनमें से केवल 1.68 लाख सेना से हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में केवल 3.43 लाख सेना के जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात हैं. यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा दिए गए बयान के बिल्कुल विपरीत है. इमरान खान ने कहा था कि कश्मीर में 9 लाख जवान तैनात हैं, इनमें से अधिकांश जवानों को एलओसी पर घुसपैठ रोकने के लिए तैनात किया गया है.

यदि अकेले सेना के जवानों के आंकड़ों को ध्यान दें, तो जम्मू-कश्मीर में केवल 1.68 लाख सैनिक तैनात हैं, जिसमें जवानों को जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों और एलओसी पर तैनात किया गया है.

दिप्रिंट द्वारा प्राप्त किए गए दस्तावेजों के अनुसार जम्मू और कश्मीर के भीतरी इलाकों में सुरक्षा कर्मियों की कुल तैनाती 2.31 लाख है.

इन 2.31 लाख सुरक्षा कर्मियों में से 1.6 लाख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवान हैं, जिनमें से ज्यादातर जवानों को अगस्त में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से ठीक पहले तैनात किया गया था.

इसके अलावा कुल 1.12 लाख सुरक्षाकर्मी नियंत्रण रेखा (एलओसी ) पर तैनात हैं और 14,000 से अधिक जवान बीएसएफ के हैं.

इस प्रकार, जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षा कर्मियों का कुल आंकड़ा 3.43 लाख है – जिसमें 1,68,440 सेना के जवान है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि ये जवान सीएपीएफ और सेना, दोनों से ही हैं और विभिन्न उद्देश्यों के लिए तैनात हैं. इनमें वैष्णो देवी, जम्मू में रघुनाथ मंदिर, श्रीनगर में हजरत बाल, सरकार के लिए, आतंकवाद-रोधी अभियान, संचार की लाइन खुली रखना और एलओसी पर काउंटर-इंफ़ॉर्मेशन ग्रिड के अलावा प्रशासनिक और अन्य कार्यों को सुरक्षा देना शामिल हैं.


यह भी पढ़ें : भारतीय सेना को जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा के दायित्व से मुक्त किया जाना चाहिए


अधिकारी ने कहा, ‘पूरी संख्या (3.43 लाख सुरक्षाकर्मी) में से लगभग 50,000 सैनिक आरआर बटालियन (राष्ट्रीय राइफल्स) से हैं, जो कि भीतरी इलाकों में तैनात हैं और वे पूरे इलाके में फैले हुए हैं.’

वास्तविकता से दूर है 7-9 लाख सैनिकों की संख्या

अक्सर यह दावा किया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में 7-9 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं – इसका मतलब है कि 13 लाख भारतीय सेना में से लगभग आधे इसी क्षेत्र में तैनात हैं.

सबसे हालिया दावा पूर्व राजनयिक मार्क ल्याल ग्रांट ने किया था, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संदर्भ देते हुए कहा कि 5 लाख सैनिकों को ‘निर्णय लागू करने’ के लिए जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया था. ग्रांट, जो पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे और डेविड कैमरन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके हैं.

सभी भारतीय सरकारों ने जम्मू-कश्मीर में सेना की तैनाती पर आधिकारिक रूप से बोलने से हमेशा परहेज किया है, लेकिन दिप्रिंट द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज़ बताते हैं कि ये आंकड़े वास्तविकता से बहुत दूर हैं.

जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में कितने सैनिक तैनात हैं?

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर के भीतरी इलाकों में कुल 2,31,960 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें सेना के श्रीनगर स्थित 15 कोर, नगरोटा स्थित 16 कोर और सीएपीएफ के जवान शामिल हैं.

इनमें से लगभग 7,200 नियमित सैनिक हैं, इसके अलावा आरआर इकाइयों से लगभग 50,000 जवान जो आतंकवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात हैं. साथ ही तैनात किए गए कुल 1,60,560 जवान सीएपीएफ कर्मी हैं. इनमें से मुख्य रूप से ज्यादातर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास तैनात नहीं हैं), सशस्त्र सीमा बल, सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य से हैं.


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार कश्मीर में आग से खेल रही है, यह कुलगाम जैसी हिंसा को बढ़ावा देगा


सभी सेनाओं की संख्या मिलकर कुल 2.31 लाख जवान हैं. इसमें आर्मी सिग्नल कोर्प, जो सेना मुख्यालय और ब्रिगेड मुख्यालय और आरआर मुख्यालय में नियमित सैनिकों के अलावा सेना संचार और खुफिया तकनीक सेवाओं की देखभाल करते हैं.

2.31 लाख के आंकड़े में इंजीनियर्स और आर्मी सर्विस कॉर्प्स के कर्मी भी शामिल हैं.

एलओसी पर कितने तैनात हैं?

एलओसी के पास कुल 1.12 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिनमें घुसपैठ रोधी ग्रिड, वायु रक्षा, बख्तरबंद कोर और आर्टिलरी कोर शामिल हैं. इस संख्या में सिग्नल कोर्प, आरआर, इंजीनियर्स और आर्मी सर्विस कोर्प के कर्मी शामिल हैं.

दस्तावेजों के अनुसार पाकिस्तान ने लगभग 87,500 जवानों को नियमित तौर पर तैनात किया है, जिसमें एलओसी के साथ-साथ उनके कमांडो भी शामिल हैं. लेकिन, अनियमित लोग भी एलओसी का उपयोग करते हैं, लेकिन उनकी संख्या ज्ञात नहीं है. ‘अनियमित’ वे हैं जो पाकिस्तान सेना का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सैनिकों के साथ काम करते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments