scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशपोंजी योजना घोटाला का मुख्य आरोपी मंसूर खान गिरफ्तार 

पोंजी योजना घोटाला का मुख्य आरोपी मंसूर खान गिरफ्तार 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसआईटी को करोड़ों के आईएमए गोल्ड धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता मिली.

Text Size:

बेंगलुरु/नई दिल्ली : करोड़ों की पोंजी योजना घोटाला के मुख्य आरोपी और आईएमए ज्वैलर्स के संस्थापक मंसूर खान को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दुबई से आने के बाद नई दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया. एसआईटी अधिकारी मोहम्मद ने यहां आईएएनएस को बताया, ‘खान को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 916 से दुबई से यहां आने के बाद नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात करीब दो बजे हिरासत में ले लिया गया. उसे जल्द ही हमारे अधिकारियों द्वारा बेंगलुरु लाया जाएगा.’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसआईटी को करोड़ों के आईएमए गोल्ड धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता मिली. एसआईटी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से लुकआउट नोटिस जारी कर इंटरपोल सहित सभी संबंधितों को खान की जानकारी दी थी.

खान पर बेंगलुरु में करोड़ों की वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप है. वह एक महीने से फरार था और उसके दुबई में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे वापस भारत आने के लिए कहा गया था.

अधिकारी ने कहा, ‘उसने कल (गुरुवार) एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह 24 घंटों में भारत वापस आएगा.’

मोहम्मद ने कहा, ‘हमारे अधिकारी दिल्ली पुलिस से खान को अपने कब्जे में लेंगे और उसे इस घोटाले की जांच की कार्रवाई के लिए बेंगलुरु लेकर आएंगे.’

इससे मामले की चल रही जांच और हजारों निवेशकों के पैसे वापस होने के प्रयास में आसानी होगी.

share & View comments