नई दिल्ली: आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के बाद नेता बने शाह फैसल को दिल्ली हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया. दिप्रिंट के सूत्र के मुताबिक बुधवार को सुरक्षा एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें वापस कश्मीर भेज दिया गया.
सुरक्षा एजेंसी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि 2010 बैच के आईएएस टॉपर शाह फैसल को गिरफ्तार कर लिया है.
एक सूत्र के मुताबिक शाह फैसल विदेश जा रहे थे. आपको बता दें कि फैसल ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा था कि, ‘ या तो आप पिट्ठू बन जाइए या अलगाववादी.’ सूत्र ने बताया कि, ‘हम पता लगा रहे हैं कि शाह फैसल विदेश क्यों जा रहे थे.’
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, ‘शाह फैसल को सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है.’
मंगलवार को फैसल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कश्मीर को अहिंसक जनांदोलन की जरुरत है, जिससे लोगों के राजनीतिक अधिकार बहाल हो सकें.
फैसल जम्मू-कश्मीर पर किए अपने ट्वीट से काफी चर्चा में थे. शाह फैसल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों पर लगातार नजर बनाए हुए थे, लेकिन उससे पहले ही केंद्र सरकार ने राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला कर लिया.
राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर के रखा गया है. जिस कारण से सोशल मीडिया पर उनका कोई बयान नहीं आया है.
रविवार को शाह फैसल ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘जब तक 1947 में मिले अधिकारों की वापसी नहीं हो जाती तब तक ईद नहीं मनाई जा सकती.’
There is no Eid. Kashmiris across the world are mourning the illegal annexation of their land.
There shall be no Eid till everything that has been stolen and snatched since 1947 is returned back.
No Eid till the last bit of insult is avenged and undone.
— Shah Faesal (@shahfaesal) August 11, 2019