scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशएसडीएम को भाजपा नेता की धमकी का वीडियो वायरल, आईएएस एसोसिएशन सख़्त

एसडीएम को भाजपा नेता की धमकी का वीडियो वायरल, आईएएस एसोसिएशन सख़्त

भाजपा विधायक उदयभान सिंह की धमकियों का हिम्मत से सामना करने के लिए आईएएस एसोसिएशन ने एसडीएम गरिमा सिंह की तारीफ की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के एसोसिएशन ने भाजपा विधायक उदयभान सिंह का एक वीडियो सामने आने के बाद कड़ी आलोचना की है जिसमें वे आगरा में एक आईएएस अधिकारी को धमका रहे हैं. ये वीडियो सोमवार को वायरल हो गया था.

एसोसिएशन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘एक युवा आईएएस अधिकारी को धमकाना जो अपना काम कर रहा है, स्वीकार्य नहीं है.’

70 साल के उदयभान सिंह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं. सिंह वीडियो में सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) गरिमा सिंह को डांटते हुए नज़र आ रहे हैं जिन्होंने कथित रूप से कुछ लाभार्थियों को वापिस भेज दिया. मौसम से खराब हुई फसलों के लिए मुआवज़े के लिए लगे इस कैंप से लाभार्थियों को वापस लौटाया गया था.

सोमवार को ये घटना तब हुई, जब सिंह आगरा की केरावली तहसील पहुंचे थे. उनको कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप सरकार के विरुद्ध काम कर रही हैं.. हमें दिखाना चाहती हैं कि आप एसडीएम हैं.’

वे साथ ही कहते हैं, ‘आपको मालूम नहीं मैं विधायक हूं. मेरी ताकत का अहसास नहीं है.’

इसके बाद गरिमा सिंह के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू हो जाती है और इसे साफ तौर पर वीडियो में सुना जा सकता है, ‘एसडीएम मुर्दाबाद, एसडीएम हाय हाय.’

दिप्रिंट ने गरिमा सिंह से बात करने की कोशिश की, पर अभी तक उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है. विधायक सिंह ने कहा कि वे शाम में वक्तव्य देंगे. इस रिपोर्ट में जब वो जवाब देंगे उसे शामिल कर दिया जाएगा. अपने ट्वीट में आईएएस एसोसिएशन ने गरिमा की ‘डटे रहने ’ की तारीफ की.

‘आईएएस अधिकारी चुनौतीपूर्ण माहौल में देश भर में कानून का राज कायम करने के लिए काम करते हैं, ’ ट्वीट में कहा गया. ‘हमें गरिमा सिंह आईएएस पर गर्व है कि वो दबाव में नहीं आई और डटी रहीं.’

विवाद में रहने की आदत

ये घटना सिंह या उनके परिवार की पहली नहीं, वे गलत कारणों से सुर्खियों में बने रहे हैं.

इस साल के शुरू में विधायक के पुत्र, देवेन्द्र चौधरी पर आगरा के म्युनिसिपल कारपोरेशन के इंजीनियर पर हमले का आरोप लगा था.

कुछ महीने बाद उनके पोते कुनाल चौधरी पर ग्रेटर नोयडा की एक वीडियो जॉकी के यौन उत्पीड़न के आरोप में आगरा में मामला दर्ज हुआ था.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments