scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशइंतजार खत्म, विंग कमांडर अभिनंदन वापस लौटे, पूरा देश कर रहा है सलाम

इंतजार खत्म, विंग कमांडर अभिनंदन वापस लौटे, पूरा देश कर रहा है सलाम

अभिनंदन जिस समय वाघा से अटारी की तरफ कदम दर कदम सावधान मुद्रा में भारत की जमीं पर प्रवेश कर रहे थे और उस दौरान उनके साथ एयरफोर्स के अधिकारी भी थे.

Text Size:

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद विंग कमांडर अभिनंदन आखिरकार भारत की सीमा में प्रवेश कर गए हैं. अभिनंदन जिस समय वाघा से अटारी की तरफ कदम दर कदम भारत की जमीं पर प्रवेश कर रहे थे और उस दौरान वह सावधान मुद्रा में दिखे. अभिनंदन की वापसी का इंतजार शाम से ही पूरे देश को था. जैसे ही विंग कमांडर ने सरजंमी पर कदम रखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अमित शाह ने ट्वीट कर कमांडर का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में उनका स्वागत करते हुए ‘वंदे मातरम’ लिखा वहीं राहुल गांधी ने ‘वेलकम बैक.’

विंग कमांडर के साथ वायुसेना के अधिकारी और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी भी मौजूद थी. अभिनंदन पिछले 58 घंटों से पाकिस्तान के कब्जे में थे. जिस समय अभिनंदन के स्वागत में बीटिंग रिट्रीट स्थल पर बने दोनों देशों के गेट को खोला उस समय सेना के कई जवानों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि पिछले चार घंटों से अभिनंदन बॉर्डर पर मौजूद थे जहां पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई की जा रही थी.

अभिनंदन जब वापस भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे तब वह काफी शांत मुद्रा में दिखाई दिए. इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि अभी अभिनंदन को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. अधिकारी ने जाबांज पायलट का स्वागत किया. अधिकारी ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत जाबांज को पाकिस्तान ने हमें सौंपा है.

जाबांज सिपाही की वापसी को लेकर शाम से ही समय पाकिस्तान बदल रहा था. इस बीच उन्हें लेने भारतीय वायु सेना के अधिकारी वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुके थे. लेकिन कागजी कार्रवाई की बयानबाजी कर पाकिस्तान ने अभिनंदन को देने में करीब तीन घंटे से अधिक का समय लिया. जब वह वाघा से अटारी की तरफ बढ़े तब भी वहां मौजूद अधिकारियों ने किसी कागज पर उनसे हस्ताक्षर लिए.

अभिनंदन के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग वाघा बार्डर पर ढोल नगाड़े, मिठाई और फूल माला लेकर सुबह से ही मौजूद रहे. जैसे ही अभिनंदन ने पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर क्रास किया वैसे ही चारों तरफ ‘भारतमाता की जय’ के नारे लगे.

अभिनंदन की खबर को लेकर कई अटकलबाजियां भी आती रहीं.  वहीं खबर यह भी आई कि भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह पायलट को हवाई मार्ग से भारत भेजे न कि वाघा-अटारी सीमा से. हालांकि पाकिस्तान ने भारत से कहा कि वह अटारी-वाघा सीमा से ही भारतीय जांबाज़ को वापस भेजेगा. अभिनंदन को दिल्ली लाने के लिए दो एयर वाइस मार्शल अटारी वाघा बॉर्डर पर मौजूद हैं.

अभिनंदन के स्वागत में नहीं हुई बीटिंग रिट्रीट

अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आज न किए जाने कि जानकारी डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लन ने दी. वहीं विंग कमांडर की वापसी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी काफी उत्साहित हैं उन्होंने कहा कि मैं जाबांज़ सिपाही के स्वागत में बॉर्डर पर जाना चाहता हूं लेकिन प्रोटोकॉल है कि जब भी कोई जाबांज़ कैद से वापस आता है तो उसे मेडिकल चेकअप और ब्रीफिंग के लिए सरकार ले जाती है. उसे कुछ समय तक अब लड़ाकु विमान के पायलट के रुप में तैनात भी नहीं किया जायेगा. यहीं 65 और 71 से लौटे सिपाहियों के साथ भी हुआ था और यही प्रोटोकॉल अभिनंदन पर भी लागू होगा.

अभिनंदन की रिहाई की बात जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद को संबोधित करते हुए कही पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी रिहाई का एलान करते हुए कहा कि इसे पाक की कमज़ोरी न समझा जाए जबकि भारतीय इसे मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत बता रहे हैं.

विंग कमांडर अभिनंदन पीओके में पाकिस्तानी वायु सेना के विमान एफ-16 को खदेड़ने के दौरान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तानी क्षेत्र से पहुंच गए थे. जिसके बाद से भारत, पाकिस्तान के खिलाफ विश्वस्तर पर अपनी कूटनीतिक चालों से उसे अलग थलग करने में जुट गया था.

share & View comments