scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशकुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, PM मोदी ने कहा- उन्होंने बहादुरी से देश की सेवा की

कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, PM मोदी ने कहा- उन्होंने बहादुरी से देश की सेवा की

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की जान चली गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बुधवार को मृत्यु हो गई. भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

वायु सेना ने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय वायु सेना बड़े दुख के साथ ये सूचित कर रही है कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे, जो 8 दिसबंर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हो गए थे. वायु सेना मजबूती के साथ उनके परिवार के साथ खड़ी है.’

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बीते एक हफ्ते से बेंगलुरू में इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरुण सिंह की मृत्यु पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, बहादुरी और प्रोफेशनल तरीके से देश की सेवा की. मैं उनके निधन से काफी दुखी हूं. देश के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकता.’

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की जान चली गई थी.

वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता कर्नल केपी सिंह भी सेना से रिटायर हो चुके हैं. छोटे भाई भी नौ सेना में कार्यरत हैं.

वरुण सिंह अपनी पत्नी गीतांजली, बेटे रिद रमन और बेटी आराध्या उनके साथ तमिलनाडु में रहते थे. वरुण सिंह के भाई लेफ्टिनेंट कमांडर तनुज सिंह मुंबई नेवी से जुड़े हैं.


यह भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले OBC क्रीमी लेयर में बदलाव के प्रस्ताव को मोदी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाला


 

share & View comments