scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध थे तो कार्रवाई क्यों नहीं की' नवाब मलिक बोले- मैं हवा में बात नहीं करता

‘मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध थे तो कार्रवाई क्यों नहीं की’ नवाब मलिक बोले- मैं हवा में बात नहीं करता

मलिक ने कहा कि वह आगे और सबूत पेश करेंगे. उन्होंने कहा हमने किसी पर हवा में आरोप नहीं लगाया, बल्कि तथ्यों के साथ इसे सामने लाए हैं. मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि समीर वानखेड़े देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ड्रग्स के मामले में बॉलीविड सितारों और उनके बच्चों के जुड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं अब इस मामले में दो राजनेता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मौजूदा सरकार में मंत्री नवाब मलिक आमने सामने हैं.

देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिवाली के बाद बम फोड़ने और नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोपों के बाद एक बार फिर मंगलवार सुबह नवाब मलिक ने फडणवीस के आरोपो का खंडन करते हुए कहा कि मेरा अंडरवर्ल्ड से संबंध था तो कार्रवाई क्यों नहीं की.

मलिक ने आगे कहा कि फडणवीस कह रहे हैं कि वे दीपावली के बाद बम फोड़ेंगे. यह भी कहा कि मेरा अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है. मैंने 62 साल का जीवन इसी मुंबई में बिताया है और किसी ‘माई के लाल’ में दम नहीं कि वह यह कह दे कि मेरा अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है. अगर मेरे किसी अंडरवर्ल्ड से संबंध थे, तो 5 साल तक आप सत्ता में थे और गृह विभाग आपके पास था इसके बावजूद मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?

उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी किसी के ऊपर हवा में आरोप नहीं लगाया है बल्कि तथ्यों के साथ इसे साझा किया है और दुनिया के सामने लाया हूं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख वसूली के मामले में देर रात तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार


‘अनिल देशमुख की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित’

नवाब मलिक ने मीडिया से बातचीत से पहले पूर्व गृहमंत्री की गिरफ्तारी पर कहा, ‘ अनिल देशमुख की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है, इसका मकसद महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को बदनाम करना है.’

उन्होंने कहा, ‘अनिल देशमुख को फंसाया गया है. आरोप लगाने वाला फरार है और जो जांच में सहयोग करने के लिए हाजिर किए हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया .’

‘कोई बताएगा कि परमबीर सिंह कहां हैं’

‘परमबीर पहले महाराष्ट्र से पंजाब गए और उसके बाद गायब हो गए. केंद्र को बताना चाहिए कि वे कहां हैं.’

इसके बाद वो क्रूज ड्रग्स केस मामले में कर रहे खुलासे में एक और कड़ी जोड़ी और देवेंद्र फडणवीस और समीर वानखेड़े पर भी हमलावर हुए.

उन्होंने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते फोर सीजन होटल में 15 करोड़ की पार्टी आयोजित की गईं. उन्होंने यह भी कहा कि इस होटल में एक-एक टेबल की कीमत 15 लाख रुपए होती थी.

उन्होंने कहा, ‘हमने किसी पर हवा में आरोप नहीं लगाया, बल्कि तथ्यों के साथ इसे सामने लाए हैं.’ ‘मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि समीर वानखेड़े देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं.’

मलिक यहीं नहीं रुके. वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘समीर वानखेड़े जब से इस विभाग में आया उसने अपनी एक आर्मी खड़ी की. ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है. वानखेड़े के जरिए हजारों करोड़ रुपए की उगाही हुई है.’

उन्होंने समीर वानखेड़े के रहन सहन और कपड़ों और जूतों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘वानखेड़े ड्रग्स का खेल खेल रहा है और करोड़ो रुपये की उगाही करता है.’

‘कपड़े बदलने के मामले में वानखेड़े ने मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘उसके सहयोगी और साथी जो महज 700 से हजार रुपये की शर्ट पहनते हैं लेकिन ये वानखेड़े 70000 की कमीज कहां से पहनता है.’

शर्ट के बाद मलिक ने उनके जूतो और घड़ियों की रेट लिस्ट भी बताई. उन्होंने कहा, ‘वानखेड़े दो लाख के जूते और 25 लाख की घड़ी पहनते हैं. एक सामान्य से अधिकारी के पास इतना पैसा कहां से आया?’

फिर उन्होंने कहा कि ‘अगर ये ईमानदारी है तो मेरी कामना है कि ऐसे ही ईमानदार देशभर में हो जाएं.’

मंगलवार को मलिक ने कहा कि वह आगे और सबूत पेश करेंगे. उन्होंने आर्यन को लेकर नया खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘अगर आर्यन को लेकर 18 करोड़ की डील हुई है तो आप समझ लीजिए कि सभी अभिनेता-अभिनेत्रियों को लेकर कितनी बड़ी डील हुई होगी. हम आने वाले समय में और सबूत पेश करेंगे. सारी कड़ियां जुड़ रही हैं और जल्द इस मामले में और बड़े खुलासे होंगे.’

इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा की दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उनके मामलों में 14 महीने बाद भी कोई चार्जशीट क्यों नहीं हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘क्या कोई वसूली हुई इसकी जांच की जानी चाहिए.’ वसूली का यह खेल बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं चलता है.’


यह भी पढ़ें: नवाब मलिक का एक और वार: पूर्व CM का बताया ड्रग माफिया से संबंध, फडणवीसे बोले- दिवाली बाद बम फोड़ूंगा


 

share & View comments