scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधमहिला पशु चिकित्सक की हत्या मामले में चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे दिया था घटना को अंजाम

महिला पशु चिकित्सक की हत्या मामले में चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे दिया था घटना को अंजाम

चारों प्रियंका की बॉडी और उसकी स्कूटी को लॉरी में रखा और घटनास्थल से 40 किमी दूर ले गए. रंगा-रेड्डी जिले में एक सुनसान पुल के पास केरोसीन तेल में डुबाकर प्रियंका के शरीर में आग लगा दी.

Text Size:

नई दिल्ली: हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की जली हुई लाश मिलने के बाद देश गुस्से में है. महिला पशु चिकित्सक (26) की हत्या में शामिल होने के आरोप में हैदराबाद पुलिस ने चार लोगों के गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगों में एक लॉरी ड्राइवर है, एक क्लीनर है और दो अन्य शामिल है. सभी 20-25 आयु वर्ग के हैं.

इस मामले में तेलंगाना के गृह मंत्री मो. महमूद अली ने कहा कि हम इस घटना से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अलर्ट है और अपराध को नियंत्रित कर रही है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने 100 नंबर पर डायल करने की बजाय अपनी बहन को फोन किया. अगर ऐसा होता तो उन्हें बचाया जा सकता था.

जबकि मृतक डॉक्टर के पिता और बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब वह पुलिस स्टेशन शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें एक स्टेशन से दूसरे में भेजा गया. अगर समय पर पुलिस बच्ची की खोज में जुट जाती तो आज पीड़िता जिंदा होती.

कैसे की गई जांच

हैदराबाद के साइबरबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर और शामशाबाद के डीसीपी एन प्रकाश रेड्डी की देख -रेख में 15 विशेष टीम बनाई गई थी. जिसने घटना के 24 घंटे के भीतर केस सुलझाने का दावा किया है. पुलिस टीम ने टॉल गेट के सामने लगे सर्विलांस कैमरे को खंगाला गया जहां से लिए गए फुटेज से पूरे मामले को सुलझाने की बात कही जा रही है.

पुलिस ने बताया कि दो वीडियो में डॉक्टर महिला अकेली टोल गेट की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे वीडियो में वह किसी अनजाने इंसान से बात करती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या एक सोची -समझी साजिश के तहत की गई है. हत्यारे उसके आने-जाने की हर हरकत पर नजर रख रहे थे.

उसकी स्कूटी टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास पार्क की जिसे जानबूझकर पंचर किया गया जिसकी वजह से वह अनजाने लोगों में फंस गई.

जहां पीड़िता ने अपनी गाड़ी पार्क की थी उसके पास से सायबरबाद पुलिस ने पीड़ित के अंत: वस्त्र, चप्पल और दारू की बोतल टोल प्लाज़ा के पास मिली है.


यह भी पढ़ें: तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक का जला हुआ शव बरामद, रात में लौट रहीं थी अस्पताल से


सायबरबाद पुलिस के अनुसार जिस समय पशुचिकित्सक के साथ ये चारों जबरदस्ती कर रहे थे उस समय उनलोगों ने दारू पी रखी थी. उस समय रात के करीब 9.40 हो रहे ते. यह ठीक उस समय की बात है जब उसने ने अपनी बहन  को फोन किया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पशुचिकित्सक को मौत के घाट उतारने और जलाने से पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर उसे मारा पीटा गया. बता दें कि टोंदुपल्ली टोल प्लाजा सबसे व्यस्ततम रोड है.

चारों उसकी बॉडी और उसकी स्कूटी को लॉरी में रखा और घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर ले जाकर गाड़ी से उनकी नंबर प्लेट हटा दी. और उसे शादनगर शहर के रंगा-रेड्डी जिले में एक सुनसान पुल के पास पहुंच गए. यहां उन्होंने उसके शरीर को पूरी तरह से एक बेडशीट में लपेटा और केरोसीन तेल में डुबा दिया और आग लगा दी. वे उसे जलती छोड़ कर भाग गए.

पुलिस का कहना है कि लॉरी ड्राइवर मोहम्मद पाशा जो महबूब नगर जिले का रहने वाला है मुख्य आरोपी है. दूसरे ड्राइवर का नाम जोलू नवीन है जो गुडिगंडला का रहने वाला है. मोहम्मद पाशा के साथ पुलिस ने सफाईकर्मचारी चिन्नथकुंटा चेन्नाकेसावुलू, दूसरे सफाईकर्मी जोल्लू शिवा को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से एक नाबालिग है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

share & View comments