लखनऊ/बलरामपुर: दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस के कथित आतंकवादी अबू यूसुफ़ उर्फ मुस्तकीम की पत्नी का कहना है कि उसने अपने शौहर को गलत राह पर जाने से रोका था मगर वह नहीं माना.
वहीं, मुस्तकीम की गिरफ्तारी से स्तब्ध उसके पिता ने कहा कि उन्हें कभी यह नहीं लगा कि उनका बेटा दहशतगर्दी की राह पर चल पड़ा है.
फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मुस्तकीम से पूछ ताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अबु युसुफ की योजना आईईडी को दिल्ली की भीड़ भाड़ वाली जगह पर प्लांट कर भारी तबाही मचाने का था.
दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया,’ इसके (अबू यूसुफ) गांव में की गई रेड में 2 विस्फोटक जैकेट, 3 किलो की विस्फोटक बैल्ट, 9 किलो रॉ विस्फोटक, बॉल बीयरिंग्स, 7 सिलेंडर की शेप के बक्से, टाइमर, 4 बैट्री, ISIS का झंडा, एक बोर्ड भी मिला जिस पर ये एयरगन से टारगेट प्रैक्टिस करता था.’
He (ISIS operative Abu Yusuf) was planning to plant the two recovered IEDs in a high footfall area of Delhi. After that, he was to receive instructions from his handler to carry out a fidayeen attack: Delhi Police Special Cell DCP Pramod Kushwaha https://t.co/eZyDteV7gA
— ANI (@ANI) August 23, 2020
पत्नी ने किया था आगाह
मुस्तकीम (उर्फ अबू यूसुफ) की पत्नी आयशा ने रविवार को एक टीवी चैनल से कहा, ‘मैंने उससे कहा था कि तुम गलत कामों में पड़ गए हो. तुम्हें ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए, लेकिन वह नहीं माना.’ अपने घर के कमरे से बरामद सामान के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया ‘दो जैकेट, एक बेल्ट, एक बोतल, कुछ विस्फोटक सामान और छर्रे बरामद हुए हैं. यह सारी चीजें एक बक्से में रखी थीं.’
पिता को नहीं थी जानकारी कि बेटा आतंक की रहा पर है
उधर, मुस्तकीम के पिता कफील अहमद ने कहा कि उनका बेटा घर में ही अपने परिवार के साथ अलग एक कमरे में रहता था वह अक्सर बीमार रहता था और उन्हें कभी एहसास तक नहीं हुआ कि वह आतंकवाद की राह पर चल रहा है.
उन्होंने कहा कि मुस्तकीम शुक्रवार को राठ जाने के लिए अपने घर से निकला था. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार को मालूम हुआ कि दिल्ली में उसकी गिरफ्तारी हुई है.
यूपी, बलरामपुर : कल दिल्ली में गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव अबू यूसुफ के आवास से बरामद सामग्री। https://t.co/EljzM3jCiv pic.twitter.com/NCJdVSAgE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
इस सवाल पर कि पुलिस बता रही है कि यूसुफ ने यहां कहीं बारूद इकट्ठा किया था और पास के कब्रिस्तान में जाकर बम की टेस्टिंग करता था, कफील ने कहा ‘वह बाग में तो जाता ही नहीं था. हम लोग ईद-बकरीद बाग के कब्रिस्तान में जाकर फातिहा करते हैं. हो सकता है वह कभी एकाध बार चला गया हो लेकिन हमने बारूद के बारे में तो कुछ सुना ही नहीं.’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मालूम होता कि मुस्तकीम बारूद इकट्ठा कर रहा है तो वह उसे अपने घर में कतई ना रहने देते.
उन्होंने कहा, मैं उससे कहता कि तुम्हारे बाप-दादा इतने इज्जतदार रहे और तुमने यह क्या काम किया.’ इस सवाल पर क्या उन्हें मालूम है कि उनके घर से विस्फोटक बरामद हुआ है, कफील ने कहा ‘हमें कुछ नहीं पता. रात में जब पुलिस आई है और उसने सामान ढूंढकर निकाला तब हमें पता लगा कि यह क्या चीज है.’
कफील ने कहा कि जो कुछ हुआ उन्हें इसका बेहद अफसोस है. उन्होंने कहा, ‘यह सभी जानते हैं कि मुस्तकीम बहुत अच्छा लड़का है. वह बहुत कायदे से बातचीत करता है. किसी से कोई झगड़ा बवाल नहीं करता है.’
गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के बढ़या भकसाई गांव निवासी मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ को दिल्ली पुलिस ने धौलाकुआं इलाके में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि यूसुफ आईएसआईएस का आतंकवादी है और उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते की एक टीम शनिवार को मुस्तकीम के गांव पहुंची थी और कई लोगों से पूछताछ की थी. मुस्तकीम करीब आठ साल पहले मुंबई में प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम करता था लेकिन चोट लग जाने के बाद वह अपने गांव चला आया और उसने करीब चार साल पहले हाशिम पारा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान खोली थी.