उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूर मंगलवार रात को बाहर निकाल लिए गए. मजदूरों के निकलते ही जयकारे लगे और आतिशबाजी की गई.
कई दिनों से इलाके में डेरा डाले उनके रिश्तेदारों ने खुशी के आंसुओं के साथ उनका स्वागत किया. उनमें से कई मज़दूरों के परिवार अब दोबारा दिवाली मनाने की योजना बना रहे हैं.
यह एक चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान था जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की कुल 13 एजेंसियां शामिल थी.
इनमें तेल और प्राकृतिक गैस निगम, बिजली कंपनियां एसजेवीएन और टीएचडीसी, रेल विकास निगम लिमिटेड और सुरंग परियोजना को लागू करने वाली इकाई राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड शामिल थे. साथ ही कई विदेशी विशेषज्ञ भी इसमें लगे हुए थे.
बचाव अभियान का अंतिम चरण रैट माइनर्स द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिन्होंने 12-15 मीटर मलबे में सेंध लगाई और फंसे हुए श्रमिकों के लिए एक निकासी पाइप बिछाया.
दिप्रिंट के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट सूरज सिंह बिष्ट – जो बचाव अभियान के शुरुआती दिनों से ही उत्तराखंड में थे – ने इन तस्वीरों को कैद किया है कि कैसे पिछले 17 दिनों में यह अभियान पूरा किया गया.
जैसे ही स्टैंडबाय पर मौजूद एंबुलेंस मज़दूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ले गईं, बाहर खड़े लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ तथा ‘धामी-मोदी गंभीर है’ जैसे नारे लगाने लगे. साथ ही स्थानीय लोगों ने आपस में भी मिठाइयां बांटी.
एम्बुलेंस में बैठे कुछ श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान थी जबकि अन्य के चेहरे पर थकान दिखी. उन्होंने मीडिया और भीड़ की ओर हाथ भी हिलाया.
यह भीषण ऑपरेशन, जिसे पूरे देश ने देखा और कई बाधाओं का सामना किया और उन पर काबू पाया, समाप्त हो गया था.
बचाव अभियान के दौरान ही साइट पर एक अस्थायी मंदिर बनाया गया था, जहां मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए पूजा पाठ होती थी. स्थानीय लोगों ने सोमवार को वहां हवन भी किया था.
कई दिनों तक सूखे मेवे और मुरमुरे खाने के बाद मज़दूरों द्वारा गर्म खाने की मांग करने के बाद उन्हें चावल, रोटी और दाल भेजा गया.
सिल्क्यारा सुरंग नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख चार धाम ऑल वेदर रोड परियोजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ना है.
यह भी पढ़ें: सिल्क्यारा सुरंग से निकाले गए 41 मजदूर- PM Modi ने की उनसे बात, परिजनों ने मनाया जश्न