scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेश19 साल का युवक गिरफ्तारी से पहले कैसे एक साल तक 50 महिलाओं को ऑनलाइन स्टॉक और ब्लैकमेल करता रहा

19 साल का युवक गिरफ्तारी से पहले कैसे एक साल तक 50 महिलाओं को ऑनलाइन स्टॉक और ब्लैकमेल करता रहा

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया जा चुका फरीदाबाद निवासी रहीम खान सोशल मीडिया पर लड़कियों को स्टॉक करता था और उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उन्हें ब्लैकमेल किया करता था.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलिस के मुताबिक आखिरकार बुधवार को हत्थे चढ़े 19 वर्षीय युवक ने पिछले एक साल में—सिर्फ मौज-मस्ती के लिए—कम से कम 50 महिलाओं को ऑनलाइन स्टॉक किया, उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की और फिर इनके नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया.

कानून की गिरफ्त में आने से पहले उसे अपनी ऐसी गतिविधियां चलाने के लिए बस एक इंस्टाग्राम अकाउंट और फोटो एडिटिंग स्किल्स की जरूरत थी.

पुलिस ने बताया कि रहीम खान का ‘शिकार’ बनने वालों में नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि वह महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ करके बनाई गई आपत्तिजनक फोटो भेजता था और फिर उन्हें अपनी न्यूड फोटो भेजने के लिए ब्लैकमेल करता था.

नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाला खान पेशे से बढ़ई है और वह फोटो मार्फ करने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी से ‘अच्छी तरह वाकिफ’ है.

अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, ‘आरोपी जानता है कि तस्वीरों में बदलाव के लिए किन एप का इस्तेमाल किया जाना है. वह ऐसी एप पर किसी पेशेवर की तरह काम कर सकता है.’

रहीम खान ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने यह सब ‘मौज-मस्ती और मजे’ के लिए किया था और उसके अपराध के पीछे कोई अन्य मकसद नहीं था.


यह भी पढ़ें: ‘मां के खून से सना हुआ था हमारा कमरा’- ‘गैंग रेप’ के बाद बदायूं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की कैसे हुई मौत


रहीम खान क्या तौर-तरीके अपनाता था

पुलिस के अनुसार, रहीम खान इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता था और अपने पीड़ितों को उसने रैंडम आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों से चुना था. वह उनके सोशल मीडिया अकाउंट को स्टॉक करता और यदि ये अकाउंट निजी होते तो वह फॉलो करने की रिक्वेस्ट भेजता था.

उक्त अधिकारी ने आगे बताया, ‘जिनके अकाउंट ओपेन होते, वह सीधे उनकी फोटो ले लेता और फिर उन्हें मार्फ करके अश्लील फोटो में बदल देता. जिनके अकाउंट ब्लॉक होते वह उन्हें किसी महिला की फेक आइडेंटिटी से फॉलो करने की रिक्वेस्ट भेजता था. कोई लड़की जब रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेती तो वह उसके अकाउंट से उसकी तस्वीरें ले लेता और फिर उन्हें मॉर्फ करता. इसके बाद आरोपी उन लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए यही अश्लील तस्वीरें भेजता और उन्हें अपनी न्यूड तस्वीर भेजने को मजबूर करता.’

उसने तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ के लिए कथित तौर पर पोर्न वेबसाइट की तस्वीरों और फोटोशॉप जैसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया.

जांच के दौरान खान ने नाबालिग लड़कियों सहित 50 से अधिक महिलाओं को प्रताड़ित करने की बात स्वीकारी है.

पुलिस ने बताया कि वह गिरफ्तारी से पहले करीब एक साल तक ऐसी हरकतों को अंजाम देता लेकिन अब तक बचा इसलिए रहा क्योंकि किसी महिला ने आगे आकर शिकायत नहीं की.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम उन अन्य पीड़ितों के बारे में भी जांच कर रहे हैं जिन्हें उसने प्रताड़ित किया था और सभी जिलों और राज्यों में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उसने बताया है कि रैंडम आधार पर लड़कियों को चुना था.’

उन्होंने कहा, ‘हम पता लगा रहे हैं कि उसने अपने गृहनगर में कितनी लड़कियों को ब्लैकमेल किया है.’

शिकायत

रहीम खान को उसके खिलाफ दिल्ली के आरकेपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

शिकायतकर्ता के अनुसार, खान ने एक नाबालिग को इंस्टाग्राम पर उसकी मार्फ फोटो भेजी थी और बदले में में नग्न तस्वीरें मांगी थीं.

उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने शिकायत के आधार पर मामले की तकनीकी जांच की. सोशल मीडिया पर ट्रैक करने, निगरानी रखने और अन्य बातों के अलावा उसके अकाउंट के बारे में इंस्टाग्राम से भी ब्यौरा मांगा गया.

इसके बाद एक टीम बनाई गई, और रहीम खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

साइबर सेल यूनिट ने आरोपी के मोबाइल फोन से चैट और वीडियो जैसी ‘संदेहास्पद सामग्री’ भी जब्त की है. पीड़ितों की तरफ से भेजी गईं फोटो भी आरोपी के फोन पर मिली हैं.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने महिला के ‘ज़बर्दस्ती’ और ‘छेड़ख़ानी’ शब्दों की अनदेखी की- हाथरस चार्जशीट में सीबीआई ने कहा


 

share & View comments