scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशजो लोग पाकिस्तान से लेते हैं पैसा उनकी सुरक्षा की होगी समीक्षाः राजनाथ सिंह

जो लोग पाकिस्तान से लेते हैं पैसा उनकी सुरक्षा की होगी समीक्षाः राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात की समीक्षा की. राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

Text Size:

नई दिल्लीः जम्मू के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सरकार की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद मौके का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटना स्थल का दौरा कर हालात की समीक्षा की और राहत व बचाव कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने प्रेसवार्ता में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही और हाइवे पर सैन्य गतिविधि को लेकर आम वाहन प्रतिबंधित होने की बात भी कही.

राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह राज्य सरकार से गुजारिश किये हैं कि जवानों के शोक संतप्त परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाय. हर जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. हमारा मनोबल टूटा नहीं है. हम इस लड़ाई को आतंक के खात्मे तक ले जाएंगे. कुछ तत्व हैं जो पाकिस्तान और आईएसआई से पैसा लेते हैं. उनके सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह आतंकी हमला पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया है. मैं देश के लोगों को आश्वत करना चाहता हूं कि इन्हें करारा जवाब दिया जाएगा.

इससे पहले सिंह ने अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से भी मिलकर उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि जब-जब आतंकी हमला हुआ है पूरा देश एकजुट रहा है. भारत ही नहीं, दुनिया के सारे देश हमारे साथ खड़े हैं और आतंकवाद का खात्मा चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद सिविलियन को थोड़ी देर के लिए मुश्किल हो सकती है. एक सवाल के जवाब में कि आगे क्या कार्यवाई करेंगे तो उन्होंने कहा कि देखिए आगे क्या निकलकर आता है कार्यावाई जारी है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिका सौहार्द और सद्भावना को कोई तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

share & View comments