scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअमित शाह ने लोगों से इंफाल-दीमापुर, NH-2 से घेराबंदी हटाने की अपील की, कहा- राज्य में शांति बनाए रखे

अमित शाह ने लोगों से इंफाल-दीमापुर, NH-2 से घेराबंदी हटाने की अपील की, कहा- राज्य में शांति बनाए रखे

अमित शाह ने कहा कि मणिपुर के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि इंफाल-दीमापुर, NH-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटा लें, ताकि भोजन, दवाइयां, पेट्रोल/डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंचाया जा सके.

Text Size:

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मणिपुर के लोगों से इंफाल-दीमापुर, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से अवरोध हटाने की अपील की, ताकि संकटग्रस्त राज्य में बुनियादी खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामान लोगों तक पहुंचाया गया.

शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “मणिपुर के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि इंफाल-दीमापुर, एनएच-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटा लें, ताकि भोजन, दवाइयां, पेट्रोल/डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंचाया जा सकें..”

उन्होंने आगे कहा, “हम सब मिलकर ही इस खूबसूरत राज्य में सामान्य स्थिति बहाल कर सकते हैं.”

शाह ने हाल ही में स्थिति का जायजा लेने के लिए मणिपुर की चार दिवसीय यात्रा पूरी की और राज्य में शांति की भावना बहाल करने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत क.

अपनी यात्रा के अंतिम दिन, अमित शाह ने सभी समुदायों और समाज के वर्गों से शांति बनाए रखने, चर्चा करने और सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने हथियार पुलिस को सौंपने का आग्रह किया.

शाह ने चेतावनी दी कि पुलिस द्वारा तलाशी अभियान के दौरान हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की.

इस बीच, मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने शनिवार को कहा कि जातीय संघर्ष और हिंसा की लहर के बाद राज्य में शांति लौट रही है और सामान्य स्थिति बहाल हो रही है.

उन्होंने कहा, “मणिपुर में नागरिक समाज के लोगों के साथ घनिष्ठ समन्वय में शांति प्रयास जारी हैं. राज्य में शांति लौट रही है और सामान्य स्थिति बहाल हो रही है. मणिपुर में पिछले 24 घंटे में फायरिंग और आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है. इसके अलावा, असम राइफल्स सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में कई अभियानों में 35 हथियार और 88 बम बरामद किए हैं.”


यह भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: अधिकारी ने फरवरी में ही बताई थीं सिग्नल सिस्टम में हैं खामियां


share & View comments