नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणु टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार ट्रॉली तकनीकी खराबी आने के कारण हवा में आधे बीच में ही अटक गई जिससे 11 पर्यटक फंस गए. हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
एनडीआरएफ अधिकारी बलजिंदर सिंह ने कहा, ‘इस बचाव अभियान में सबसे बड़ी बाधा फंसे हुए पर्यटकों को यह विश्वास दिलाना था कि हम उन्हें सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाल सकते हैं. पूरे रेस्क्यू में करीब 3-4 घंटे लगे. इसके अलावा हम रोपवे का सर्वेक्षण कर रहे हैं.’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परवाणु घटना पर कहा, ‘यह घटना चिंता का विषय है लेकिन 11 लोग जो फंसे थे वह सब सुरक्षित हैं. मौसम खराब होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आई. यात्रियों से भी निवेदन है कि वह खुद भी अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लें और ऐसी जगहों पर जाने से परेहज करें जहां जाने में खतरा है.’
All the 11 people have been rescued safely. The rescue teams had to face difficulties due to bad weather conditions. I want to thank HM Amit Shah for moving NDRF team to the spot at the earliest and keeping Air Force on alert for the rescue of stranded people: HM CM Jairam Thakur pic.twitter.com/nKdsXYb6YP
— ANI (@ANI) June 20, 2022
उन्होंने कहा, ‘इस मामले में जांच बिलकुल होगी लेकिन सब सुरक्षित निकल आएं है यह बड़ी बात है.’
ठाकुर ने कहा, ‘मैं गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी और एयर फोर्स को अलर्ट पर रखा.’
यह भी पढ़ें: टूटी सड़कें, गंदी नालियां- गुजरात में नहीं बदल पाई ‘सूरत’ तो दिल्ली मॉडल का राग अलाप रही है AAP