नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार आज सुबह 10 बजे होगा. आज नए मंत्री अपने पद और गरिमा की शपथ लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह शिमला के राजभवन में आयोजित किया जाएगा. हिमाचल के नए नवेले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 10 लोगों का नाम पार्टी आलाकमान को सौंपी गई है. शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक के बाद ही सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर फैसला करेगी.
12 नवंबर को जारी अपने विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस ने सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करने का वादा किया था.
इससे पहले मुख्यमंत्री कल ही पार्टी आलाकमान से मिलकर दिल्ली से शिमला पहुंचे थे.
इसके बाद सीएम ने कहा, ‘यह एक व्यक्तिगत बैठक थी. कैबिनेट विस्तार मेरा विशेषाधिकार है और मैंने दस विधायकों के नाम पार्टी आलाकमान को सौंपा है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लगा दिया जाएगा.‘
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा था कि वह रविवार को मुंबई भी जाएंगे. उन्होंने कहा था, ‘मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर आलाकमान की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. जैसे ही उम्मीदवारों की सूची प्राप्त होगी मैं मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाउंगा. हमारी सरकार व्यवस्था बदलने के लिए है, सत्ता के लिए नहीं.’
यह भी पढ़ें: एके एंटनी की ‘हिंदू समर्थक’ अपील को मानने पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फेल हो जाएगी