scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशहाईकोर्ट का निर्देश, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तय समय पर हो परीक्षाएं, सुरक्षा पर पुलिस से मांगा जवाब

हाईकोर्ट का निर्देश, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तय समय पर हो परीक्षाएं, सुरक्षा पर पुलिस से मांगा जवाब

सीबीएसई ने उच्च न्यायालय को बताया कि वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर 2 मार्च से परीक्षा आयोजित कराने को लेकर आशावादी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे के बाद दहशत के माहौल के बीच बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुलिस को निर्देश दिया है.

उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और पुलिस से उत्तर पूर्व दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने की याचिका पर जवाब मांगा है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और पुलिस से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उत्तर पूर्व दिल्ली के केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक ना हो.

अदालत ने प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षा केंद्रो को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है.

कोर्ट यह भी निर्देश देता है कि परीक्षा केंद्रों को साफ-सुथरा किया जाना चाहिए और पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सुरक्षा का उल्लंघन न हो.

वहीं सीबीएसई ने उच्च न्यायालय को बताया कि वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर 2 मार्च से परीक्षा आयोजित कराने को लेकर आशावादी है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि जमीनी हालात को देखते हुए वर्तमान में 2 मार्च से होने वाली परीक्षाएं तय समय के अनुसार आयोजित की जाएं.

वहीं दिल्ली में मौतों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

share & View comments