scorecardresearch
Monday, 29 April, 2024
होमदेशहेल्थ सिस्टम में '5% से कम डेटा' का उपयोग, विश्व बैंक ने कहा- क्लीनिकल या पॉलिसी के फैसले डेटा-आधारित नहीं

हेल्थ सिस्टम में ‘5% से कम डेटा’ का उपयोग, विश्व बैंक ने कहा- क्लीनिकल या पॉलिसी के फैसले डेटा-आधारित नहीं

डिजिटल-इन-हेल्थ: अनलॉकिंग द वैल्यू फॉर एवरीवन रिपोर्ट शनिवार को ऑनलाइन जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान गांधीनगर में लॉन्च की गई.

Text Size:

गांधीनगर: विश्व बैंक की शनिवार को जारी एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया भर में स्वास्थ्य प्रणाली मरीजों के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य डेटा का पांच प्रतिशत से भी कम उपयोग कर रही है, जो दर्शाता है कि क्लीनिकल या पॉलिसी से जुड़े फैसले डेटा पर आधारित नहीं हैं.

डिजिटल-इन-हेल्थ: अनलॉकिंग द वैल्यू फॉर एवरीवन नामक रिपोर्ट, भारत की अध्यक्षता में G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान गांधीनगर में लॉन्च की गई थी.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिजिटल तकनीक और डेटा विशेष रूप से पुरानी बीमारियों को रोकने और प्रबंधित करने, युवा और वृद्ध दोनों आबादी की देखभाल करने और भविष्य में स्वास्थ्य आपात स्थितियों और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्वास्थ्य जोखिमों की तैयारी में सहायक हैं.

इसने यह भी रेखांकित किया कि स्वास्थ्य में सुधार करना कठिन होता जा रहा है, स्वास्थ्य प्रणालियों को गंभीर और बढ़ती चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और नीतिगत निर्णय अक्सर विश्वसनीय डेटा पर आधारित नहीं होते हैं.

अध्ययन के प्रमुख लेखक मारेलिज़ गोर्गेंस प्रेस्टीज ने रिपोर्ट लॉन्च के मौके पर मीडिया को बताया, “भारत ने डिजिटल स्वास्थ्य और प्रणाली में रास्ता दिखाया है जहां उन्होंने अंतर को एकीकृत किया है और इसे बड़ी आबादी के लिए काम किया है. आयुष्मान भारत एक उदाहरण है जिसे दुनिया देख रही है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण वित्तीय माहौल में, जन-केंद्रित और साक्ष्य-आधारित डिजिटल निवेश सरकारों को स्वास्थ्य प्रणाली की लागत का 15 प्रतिशत तक बचाने और वंचितों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक बयान में कहा, “भारत में, हमने दिखाया है कि टेली-परामर्श जैसे डिजिटल नवाचार 140 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचे हैं और सभी के लिए सुलभ, किफायती और कुशल स्वास्थ्य सेवा प्रदान की है.”

उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि डिजिटल-इन-हेल्थ दृष्टिकोण डिजिटल प्रौद्योगिकियों और डेटा के मूल्य को अनलॉक कर सकता है और इसमें मरीजों को पुरानी स्थितियों की निगरानी और प्रबंधन में मदद करते हुए बीमारी को रोकने और स्वास्थ्य देखभाल लागत को कम करने की क्षमता है.


यह भी पढ़ें: ‘देश में प्रति 1,00,000 लोगों पर 0.75 मनोचिकित्सक’, संसदीय समिति ने MD मनोरोग सीटें बढ़ाने का किया आग्रह


‘डिजिटल-इन-हेल्थ’ दृष्टिकोण को अपनाना

विश्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि वह निम्न और मध्यम आय वाले देशों को सभी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए डिजिटल-इन-हेल्थ को वास्तविकता बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसमें यह भी कहा गया है कि पिछले दशक में, विश्व बैंक ने स्वास्थ्य सूचना प्रणाली, डिजिटल प्रशासन, पहचान प्रणाली और बुनियादी ढांचे सहित डिजिटल स्वास्थ्य में लगभग 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.

अब देशों को डिजिटल-इन-हेल्थ दृष्टिकोण अपनाने में मदद करने के लिए, रिपोर्ट निवेश को निर्देशित करने के लिए तीन आवश्यक क्षेत्रों का प्रस्ताव करती है.

इनमें साक्ष्य-आधारित डिजिटल निवेश को प्राथमिकता देना शामिल है जो सबसे बड़ी समस्याओं से निपटते हैं और मरीजों और प्रदाताओं की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, नियामक, शासन, सूचना और बुनियादी ढांचे के बिंदुओं को जोड़ते हैं, ताकि मरीजों को पता चले कि डेटा सुरक्षित है और स्वास्थ्य कार्यकर्ता डिजिटल समाधानों का पारदर्शी रूप से उपयोग कर सकते हैं. , और टिकाऊ वित्तपोषण के साथ विश्वास और डिजिटल समाधानों के लिए बेहतर क्षमता और कौशल के आधार पर, लंबे समय तक डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ाना भी इसमें शामिल हैं.

रिपोर्ट यह भी सुझाव देती है कि देश में मजबूत नेतृत्व होना चाहिए जिसमें नागरिक समाज सहित सभी प्रासंगिक क्षेत्रों और हितधारकों को शामिल किया जाना चाहिए.

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि “डिजिटल प्रौद्योगिकी और डेटा सुधार में स्वास्थ्य क्षेत्र से परे निवेश और निजी क्षेत्र के साथ नई साझेदारी शामिल होगी. डिजिटल-इन-हेल्थ मानसिकता को वार्षिक स्वास्थ्य प्रणाली योजना, बजट और कार्यान्वयन का एक नियमित पहलू होना चाहिए.”

संपादन: अलमिना खातून

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: क्या आपको लगता है कि टोनर Pores के साइज़ को छोटा कर सकते हैं? नहीं, आप गलत हैं


 

share & View comments